Close
बिजनेस

PNB कस्टमर्स को 19 मार्च तक कर ले ये काम,वरना अकाउंट हो जायेगा बंद

नई दिल्ली – आप पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं तो ये इस खबर आपके लिए है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार सभी ग्राहकों को अपनी केवाईसी से जुड़ी जानकारियां अपडेट करना जरूरी है. अगर किसी खाताधारक ने ये जानकारियां अपडेट नहीं की हैं तो उसे हर हाल में 19 मार्च तक पूरा कर लें नहीं तो खाते से जुड़ी सेवाओं पर असर पड़ सकता है. अगर आपका केवाईसी अपडेट नहीं है तो समय पर केवाईसी अपडेट करा लें ऐसा न होने पर खाते की सेवाओं पर असर पड़ेगा और इसका बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

बैंक की तरफ से कहा गया है कि यह केवल उन कस्टमर्स के लिए लागू है जिनके अकाउंट्स में 31 दिसंबर, 2023 तक KYC अपडेट होना बाकी था.KYC कांप्लायंस एक्सरसाइज के हिस्से के रूप में, PNB कस्टमर्स को अपनी अपडेटेड जानकारी जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, हालिया फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है) या कोई अन्य KYC जानकारी अपनी आधार शाखा को प्रदान करनी चाहिए.यह 19 मार्च, 2024 तक PNB वन/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (आईबीएस)/पंजीकृत ई-मेल/पोस्ट के माध्यम से या किसी भी शाखा (Branch) में व्यक्तिगत रूप से जाकर किया जा सकता है.लेंडर ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर KYC विवरण अपडेट करने में विफलता के परिणामस्वरूप अकाउंट संचालन पर प्रतिबंध लग सकता है.

आप तय वक्त से पहले केवाईसी अपडेट नहीं करते तो आपके खाते पर रोक लग सकती है और आपके लिए कई तरह की मुश्किलें आ सकती हैं. केवाईसी को लेकर रिजर्व बैंक लगातार सख्त बना हुआ है और कई बैंकों पर केवाईसी नियमों का पालन न करने पर बड़े जुर्माने भी लगाए गए हैं. दरअसल केवाईसी अपडेट रहने से ग्राहक सही जानकारी बैंकों के पास बनी रहती है और बैंक उनसे जुड़े ट्रांजेक्शन की रिस्क का सही तरीके से अंदाजा लगा सकता है. इसके साथ ही केवाईसी अपडेट रहने से कई तरह के फाइनेंशियल क्राइम पर रोक भी लगती है. इसी वजह से बैंक केवाईसी को लेकर लगातार सख्त हो रहे हैं.

Back to top button