x
बिजनेस

Share Market में आयी तेजी: सेंसेक्स 400 अंक उछला और निफ्टी 17100 अंक के पार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर मजबूती से खुले। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 330.97 अंक की तेजी के साथ 57,751.21 के स्तर पर खुला। NSE के निफ्टी ने 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,177.60 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर तो निफ्टी 105 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Infosys, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़ा। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा Tech Mahindra, L&T, Infosys, HCL Tech और PowerGrid भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ डॉ रेड्डीज लाल निशान में था। पिछले सप्ताह में सेंसेक्स 295.93 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 57,420.24 पर और निफ्टी 82.50 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,086.25 पर बंद हुआ था।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। दिन का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button