Close
बिजनेस

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश ऑलटाइम हाई

नई दिल्ली – इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश मई, 2024 में मासिक आधार पर 83 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 34,697 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. थीमैटिक फंडों के योगदान और निवेशकों को खरीदारी का अवसर मिलने से यह बड़ा उछाल आया है. इक्विटी फंड में लगातार 39वें महीने शुद्ध निवेश देखने को मिला है. अप्रैल में यह निवेश 18,917 करोड़ रुपये था.

मई में पहली बार इक्विटी फंड्स में 30,000 करोड़ रुपये इनफ्लो का लेवल पार हुआ है. इससे पहले मार्च 2022 से 28,463 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ था. AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, मंथली आधार पर म्‍यूचुअल फंड इंडस्ट्री (MF Industry) का नेट इनफ्लो 2.39 लाख करोड़ से घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये रह गया. MF इंडस्ट्री AUM 2.9% (MoM) बढ़कर 58.91 लाख करोड़ हो गया. ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 1.9 लाख करोड़ से घटकर 42,295 करोड़ रुपये पर आ गया. ओपन एंडेड डेट फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 14.6 लाख करोड़ से बढ़कर 15.12 लाख करोड़ हो गया. ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM 24.7 लाख करोड़ से बढ़कर 25.4 लाख करोड़ हो गया.

एसआईपी के जरिये सकल निवेश में बढ़ोतरी जारी रही और यह 20,904 करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.अप्रैल में एसआईपी के जरिये 20,371 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ था. शुद्ध एसआईपी निवेश 9,226 करोड़ रुपये रहा. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुख्य कार्याधिकारी वेंकट चलसानी ने बताया कि रिकॉर्ड शुद्ध निवेश से इक्विटी योजनाओं की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 25 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गईं.उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिरता स्थिर आर्थिक वृद्धि, निवेश को आकर्षित करने और लंबी अवधि के निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करती है। वैश्विक वृद्धि साल 2024 में अपनी रफ्तार बनाए हुए है और वैश्विक व्यापार में सुधार से यह सुदृढ़ रह सकती है. भारतीय पूंजी बाजार का कुल परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है, जिसे मजबूत फंडामेंटल और अनुकूल आबादी का सहारा मिला है.

Back to top button