Close
भारतमनोरंजन

अयोध्या में BJP को मिली हार पर ये क्या बोल गए मुकेश खन्ना,यूजर ने लगाई क्लास

मुंबई – छोटे पर्दे पर कभी शक्तिमान तो कभी भीष्म पितामह बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर चर्चित मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अयोध्या सीट पर जीत न मिलने पर अब टिप्पणी की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह की हार और समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद की जीत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

सुनील लहरी ने वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया था

पहले फैजाबाद और अब अयोध्या के नाम से जाने जाना वाला शहर इस साल राम मंदिर के कारण चर्चा में रहा था। सभी को उम्मीद थी कि इस मंदिर के निर्माण का फायदा बीजेपी को मिलेगा। जनता पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को ही वोट देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले सुनील लहरी ने वीडियो बनाकर और इंस्टाग्राम स्टोरी में लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। और अब मुकेश खन्ना ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुकेश खन्ना का अयोध्या पर रिएक्शन

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ-साथ आस पास के नगरवासियों की जिंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए। करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ों रुपये वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना जरूरी है। फिर चाहे ये राम मंदिर हो, चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो। श्रद्धा की जगहों को टूरिस्ट स्पॉट न बनने दें। वहां लोग भी रहते हैं उनका भी खयाल रखें।’

मुकेश खन्ना को लोगों ने कहा पलटू राम

अब मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, ‘एक बार आप अयोध्या जाकर देखकर आइए कितना विकास और रोजगार दिया है, तब कुछ बोलिएगा।’ एक ने कहा, ‘आप ये बात आज इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो हार गए। अगर जीत जाते तो आप ना कहते।’ एक ने लिखा, ‘अनफॉलो कर रहा हूं, सॉरी शक्तिमान।’ एक ने कहा, ‘तुम तो चुप ही रहो अपने एसी कमरे और स्टूडियो में बैठ कर ज्ञान मत दो। तुम्हारे जैसे लोगों को ज्ञान देने का अधिकार नहीं है l तुमको राम जी के मंदिर का निमंत्रण मिला और तुम गए नहीं बाद में बोले की अरुण गोविल को ठीक से दर्शन करने की व्यवस्था आयोजक नहीं कर पाए ऐसा मेरे साथ भी होता इसीलिए नहीं गया।’ एक ने कहा, ‘वाह, पल में शक्तिमान, पल में गंगाधर। पलटू राम।’

पोस्ट पर भड़के यूजर्स

वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘अनफॉलो कर रहा हूं, सॉरी शक्तिमान’, पोस्ट पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘आप एक बार अयोध्या जाकर देखकर आइए कि वहां कितना विकास हुआ है, तब कुछ बोलिएगा.’ बता दें कि इससे पहले सुनील ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्यावासी हैं जिन्होंने देवी सीता के वनवास से लौटने के बाद उन पर संदेह किया था. आप उस व्यक्ति को क्या कहेंगे जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी. इतिहास इस बात का प्रमाण है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने साथ विश्वासघात किया है, उन्हें शर्म आनी चाहिए.’

मुकेश खन्ना ने शेयर की राम मंदिर की फोटो

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर भव्य राम मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह भी बताई है। सोशल मीडिया पर कई सितारों के कटाक्ष के बाद अब मुकेश खन्ना का रिएक्शन चर्चा में है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि अयोध्या में हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य राम मंदिर के साथ-साथ यहां रहने वाले नगरवासियों की जिंदगी भई भव्य बनाने की कोशिश की जानी चाहिए।

अयोध्या में बीजेपी की हार पर मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया

मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पेज पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है। अपने पोस्ट में वह लिखते हैं- ‘अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ साथ आस पास के नगरवासियों की जिंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए। करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना जरूरी है।फिर चाहे ये राम मंदिर हो , चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो।श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें। वहां लोग भी रहते हैं उनका भी खयाल रखें।’

यूजर ने लगाई क्लास

ये पोस्ट शेयर करते ही जहां कुछ लोगों ने मुकेश खन्ना को निशाने पर लिया और उन्हें ट्रोल किया तो वहीं कुछ उनके समर्थन में दिखाई दिए। मुकेश खन्ना का ये बयान कई लोगों के लिए नाराजगी का भी विषय बन चुका है। अभिनेता अपने तेज-तर्रार अंदाज और सीधे जवाब देने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बता दें, मुकेश खन्ना बतौर एक्टर सनम वेबफा, तहलका सहित कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन, उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां दूरदर्शन पर सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाकर बटोरीं। इसके अलावा उन्होंने महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

मुकेश खन्ना वर्कफ्रंट

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद जहां कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कई उनका सपोर्ट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि मुकेश खन्ना को फैंस ने 1997 में आए शक्तिमान से काफी पसंद किया है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वह महाभारत, आर्यमन, विश्वमित्र और सौगंध जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जबकि इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

Back to top button