Close
कोरोनाविश्व

ब्राजील में कोरोनो वायरस के 19 वेरिएंट की हुई पहचान! मचा हड़कंप

ब्रासीलिया – कोरोना ने पूरी दुनिया में आतंक फैला रखा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,224 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,96,33,105 हो गई है। वहीं 2,542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8,65,432 है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हो गया है।

इधर ब्राजील के जैविक अनुसंधान केंद्र इंस्टीट्यूटो बुटानटन ने एक बयान में कहा कि ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में कोरोनो वायरस के कम से कम 19 वेरिएंट की पहचान की गई है। जिससे हर कोई हरकत में आ गया है।

Back to top button