Close
भारत

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लगी भीषण आग,कई परिवार तबाह

नई दिल्ली – आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन इसके लिए बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, शाम 5 बजे कंट्रोल रूम को मारवाड़ी कटरा की दुकान संख्या 1580-81 में आग लगने की जानकारी मिली थी.आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं, लेकिन आग फैलती ही चली गई. दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मटीरियल होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे थोड़ी ही देर में मारवाड़ी कटरा से अनिल मार्केट तक करीब 60 दुकानें उसकी चपेट में आ गई.

आसपास के दुकानों को खाली कराया गया

जहां आग लगी है उसके ठीक सामने टेलीफोन टावर भी नजर आ रहा है. आग की लपटों को देखकर लग रहा है कि यह आसपास के मकानों को भी अपने चपेट में ले सकता है जिस वजह से दमकलकर्मी फुर्ती से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वे पानी की बौछारें कर रहे हैं. साथ ही आसपास के मकानों और दुकानों को भी खाली करवा लिया गया है.

दुकान से सभी को सुरक्षित निकाला गया

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आग मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नवंबर में लगी है. आग ऐसे वक्त में लगी है जब चांदनी चौक में अमूमन काफी भीड़ रहती है. दुकान से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में कार पार्किंग में आग लग गई थी. इस घटना में कई कार जलकर खाक हो गए थे. यह आग आधीर रात को लगी थी.

दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मेटेरियल मौजूद

लगभग सभी दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मेटेरियल मौजूद था. ऐसे में देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई.आग की लपटे 50-50 फुट ऊंचे उठने लगी.जिन इमारतों में आग लगी थी, वहां ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली और दूसरी मंजिल पर दुकानें और गोदाम दोनों थे. इमारतों की छत टुकड़ी और टी-आयरन-गाटर से बनी थी.

Back to top button