Close
भारतविश्व

करतारपुर साहिब कॉरिडोर लंबे अरसे के बाद आज फिर से खुला

पंजाब – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित दरबार साहिब करतारपुर कॉरिडोर आज (बुधवार) श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। यह मंदिर सीमा के भारतीय हिस्से से दिखाई देता है। भारतीय सिख सीमा के भारतीय हिस्से से बड़ी संख्या में झाँसे में आकर इस स्थल के दर्शन या पवित्र दर्शन करने के लिए इकट्ठा होते है। श्रद्धालु अब करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के एक बार फिर दर्शन कर सकेंगे। लेकिन यहां जाने के लिए कोविड प्रोप्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा।

पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब गुरु नानक देव का अंतिम विश्राम स्थल है। करतारपुर रावी नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर, 2019 को हुआ था। इस ऐतिहासिक क्षण ने आधिकारिक तौर पर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में साइट पर दुर्लभ वीजा-मुक्त पहुंच की अनुमति दी। इसे दुनिया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा होने का भी दावा किया जाता है। लेकिन COVID19 महामारी के प्रकोप के कारण 16 मार्च, 2020 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

हालही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी किये गए अपने बयान में कहा कि उसने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। भारत के लगभग 100-200 तीर्थयात्रियों के किसी भी दिन करतारपुर साहिब कॉरिडोर की यात्रा करने की उम्मीद है।

जारी किये गए COVID19 नियम :

  • भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारें केवल पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही तीर्थयात्रा करने की अनुमति।
  • तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान पहुंचने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) भी लेना होगा।
  • सभी तीर्थयात्रियों को एक नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना होगा, जो आगमन से 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो और COVID19 टीकाकरण प्रमाण पत्र हो।
  • तीर्थयात्रियों को फेस मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नियमित तापमान जांच और स्वच्छता से गुजरना होगा।
  • तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा की पूरी अवधि के दौरान कोई और परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • तीर्थयात्रियों को पाकिस्तानी अधिकारियों के COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा क्योंकि गुरुद्वारा दरबार साहिब उनकी तरफ है।

बता दे की करतारपुर साहिब कॉरिडोर डेढ़ साल के बाद खुलने जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था। 16 मार्च 2020 से करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए रजिस्‍ट्रेशन बंद थे। भारत के गृह मंत्रालय ने अब श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की अनुमति दी है। अब कोरोना के हालात भी पहले से बेहतर हुए है, रोजाना आने वाले कोरोना केस भी कम हुए है। श्रद्धालुओं को पाकिस्‍तान के सारे नियमों का पालन करना होगा। अगर किसी श्रद्धालु में कोविड के लक्षण हुए तो उन्‍हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। जो भी श्रद्धालु यहां जाने की सोच रहे है, वे https://prakashpurb550.mha.gov.in/kpr/ पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन जरूर करवा लें।

Back to top button