Close
बिजनेस

करोड़ों किसानों को खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है,योजना की 17वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. खबर है कि नई सरकार के बनते ही किसानों के खाते में किस्त के 2000-2000 रुपए खाते में भेजे जा सकते है. ध्यान रहे इस योजना के नियम के तहत यह लाभ केवल उन पात्र किसानों तो मिलेगा जिन्होंने eKYC के साथ बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लिया है.किसान अपडेट के लिए PM KISAN की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे जहां से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे.देश के 9.3 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ये आर्थिक मदद डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए सीधा उनके खाते में मिलेगी.हर पात्र किसान के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर होंगे और 17वीं किस्त के जरिए केंद्र सरकार इस बार कुल 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में भेजेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) केंद्र सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना है. इसका पूरा खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाता है. योजना को 1 दिसंबर 2018 को शुरू क‍िया गया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी क‍िसानों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं में से एक है. इस योजना का मकसद किसानों को खेती के लिए आर्थ‍िक मदद देना है. योजना के जर‍िये पात्र भूमि-धारक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है. इस पैसे को दो-दो हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में सालभर के दौरान द‍िया जाता है.

लिस्ट में नाम देखने के लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर ‘लाभार्थी लिस्ट’ के टैब पर क्लिक करें.
फिर डिटेल्स सेलेक्ट करें जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
इसके बाद आपको रिपोर्ट टैब पर क्लिक करना होगा.
फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी लिस्ट दिखने लगेगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Back to top button