Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस का बड़ा आरोप, कहा- फोन पर अकेले मिलने के लिए बुलाता था हीरो

मुंबई – गर्लफ्रेंड, कयामत, कंपनी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ईशा कोपिकर पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। ईशा हाल ही में कुछ वेब सीरीज और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया। इसी कारण उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल ही करने पड़े थे।

बातचीत में ईशा कोपिकर ने कहा, ‘मैंने कभी समझौता नहीं किया, लेकिन मुझे फिल्मों में बड़े रोल ऑफर किए लेकिन, मुझे छोटे रोल करने पड़े थे। ये सब गलत मैनेजमेंट और गलत लोगों पर विश्वास करने के कारण हुआ। कोई टैलेंटेड कैसे होगा अगर उसे उसका मुकाम नहीं मिलेगा। शायद मेरी किस्मत में इससे बड़ी चीजें लिखी हुई है। अगर आप अपने काम को पूरे लग्न के साथ करते हैं, अपने काम के प्रति सीरियस हैं तो कायनात भी हार मान लेती है। मैं अपने तरह के सिनेमा के साथ जुड़ना चाहती हूं। मैं एक योद्धा हूं और स्क्रीन पर भी ऐसे ही किरदार निभाना चाहती हूं।’

ईशा कोपिकर बताती हैं कि उनके परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर थे। उन्होंने मॉडलिंग कॉलेज के दौरान पॉकेट मनी के लिए की थी। बकौल ईशा, ‘2000 के शुरुआती दौर में मैंने बड़े प्रोजेक्ट किए लेकिन, कई एक्ट्रेस के फोन आते और उनकी बेटियों को रोल मिल जाता था। मुझे प्रोड्यूसर ने कहा था कि तुम्हें हीरो की करीब रहना होगा। मुझे पता नहीं था वह क्या कहना चाहता था। मैंने एक हीरो को फोन किया उसने अकेले में मिलने के लिए कहा। मैंने प्रोड्यूसर को बताया तो उसने मुझे कहा कि मुझे टैलेंट और लुक्स के कारण अच्छा काम मिलेगा। इतना काफी है। बाद में मुझे फिल्म से निकाल दिया गया।

ईशा कोपिकर आगे कहती हैं, ‘मेरे पास ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं है। लेकिन, पिछ कुछ साल से मैं कई वेब सीरीज में काम कर रही हूं। साल 2019 में मैंने काम शुरू किया लेकिन, महामारी के कारण रुक गया।’ ईशा आगे कहती हैं, ‘मेरी कई वेब सीरीज और फिल्में इस साल रिलीज हो रही है। मेरे लिए कंटेंट ज्यादा जरूरी है। मैं नहीं चाहती कि रोजाना मैं काम के लिए निकल रही हूं और अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं।’

Back to top button