x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता?,अब कैसे बने भारतीय?-जानें वज़ह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार वैसे तो अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस वक्त एक्टर अपनी नागरिकता को लेकर चर्चा में हैं.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार को भारतीय नागिरकता दोबारा से वापस मिल गई है। इस बात की जानकारी अक्षय ने सोशल मीडिया पर दी है। कनाडा की नागरिकता को लेकर एक्टर का नाम काफी उछला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ओएमजी 2 एक्टर ने इस मामले पर खुलकर बात की और बताया क्यों उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रशसकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर खुद यह जानकारी प्रशसकों के साथ साझा की है। आइये जानते हैं अक्षय को नागरिकता किस नियम के तहत मिली?

अक्षय कुमार रहते भले ही भारत में हैं, लेकिन उनके पास कनाडा की नागरिकता थी जिस वजह से वो बहुत ट्रोल होते थे. अब आखिरकार अक्षय कुमार ने हर ट्रोलर को करारा जवाब दिया है.एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। अक्षय को भारत सरकार के अधीन गृह मंत्रालय द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया गया है। दस्तावेज के मुताबिक, अभिनेता को नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5(1)(जी) के तहत भारतीय नागरिकता दी गई है।

एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। अब तक अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। अब वह वापस भारत की नागरिकता पाकर बेहद खुश हैं। एक्टर ने नागरिकता दस्तावेज की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ लिखा है, ‘दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।’

अक्षय ने ये जानकारी दी है कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नागरिकता के पेपर्स शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी.इससे पहले कई बार कनाडा की नागरिकता होने के कारण अक्षय का नाम काफी चर्चा में रहा है, जिसकी वजह से एक्टर को काफी ट्रोल भी किया जाता रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार वह इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ चुके हैं और उन्होंने बताया कि किस वजह से उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है।नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5(1)(जी) उन व्यक्तियों की नागरिकता का उल्लेख करती है जो पांच साल से भारत के विदेशी नागरिक (ओवरसीज इंडियन सिटीजन) के रूप में पंजीकृत है। इसके साथ ही वह व्यक्ति भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से ठीक पहले एक साल तक भारत में रहा हो और एक साल की इस अवधि से ठीक पहले के आठ वर्षों के दौरान कम से कम छह साल तक भारत में रहा हो।

किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?
ओवरसीज इंडियन को नागरिकता पाने के लिए कुछ अहम दस्तावेजों को अपलोड करना होता है। ये कागजात हैं वैध विदेशी पासपोर्ट की एक प्रति और धारा 7ए के तहत भारत के विदेशी नागरिक के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र की एक प्रति।
एक बार एक इंटरव्यू में अक्षय ने ये भी बताया था कि आखिर उन्हें कनाडा की नागरिकता क्यों लेनी पड़ी. आजतक से बात करते हुए बताया कि लगातार हो रहीं फ्लॉप फिल्मों की वजह से अक्षय को कानाडियन नागरिकता लेनी पड़ी.

साल 2019 में अक्षय कुमार ने आखिरकार कनाडा का पासपोर्ट रद्द करवाने और भारतीय पासपोर्ट फिर से हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी साल फरवरी में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नागरिकता पर बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि मेरे लिए भारत सबकुछ है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह यही से किया है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे देश के लिए कुछ करने का मौका मिला। अक्षय ने इस दौरान बताया था कि एक समय पर उनकी 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, यही वो वजह थी जिसने उन्हें कनाडा की नागरिकता लेने के लिए प्रेरित किया।

साल 1991 में बतौर लीड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म सौगंध से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। अक्षय की ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आई। इसके बाद इनकी एक्टिंग का सिक्का चल निकला और इन्हें एक बाद एक कई फिल्में मिलना शुरू हो गई। लेकिन एक दौर ऐसा आया जब अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया और एक्टर के स्थिति काफी खराब होने लगी। अपने मुश्किल भरे समय को याद कर एक मीडिया इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि- ”फिल्में नहीं चल रहीं थी, ऐसे में खुद के लिए कुछ काम तो करना पड़ेगा। मेरा दोस्त कनाडा में रहता था, मैंने सोचा क्यों न कुछ काम कर लूं और काम के सिलसिले में मैं उसके पास चला गया। उसके कहने पर और काम के मिलने की वजह से मैंने आवेदन किया और मुझे प्रवेश मिल गया। उस वक्त मेरी दो फिल्म रिलीज के लिए बाकी रह गईं थीं, लेकिन मेरी किस्मत ने पलटी मारी और मेरी दोनों फिल्में सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा, वापस जाओ और फिर से अपना काम शुरू कर दो। मुझे इसके बाद और भी कई फिल्में मिलीं और मेरे एक्टिंग के काम का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। मैं ये बिल्कुल ही भूल गया था कि मेरे पास पासपोर्ट है और न ही मैंने कभी ये सोचा था कि इसको मुझे बदलवाना चाहिए। हालांकि अब मैं इसे बदलवाने के लिए आवेदन कर चुका हूं।

देश की संसद ने साल 2003 में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कर विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया है। इसे ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया के नाम दिया गया है। इसके अनुसार, भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति जो संविधान लागू होने के बाद भारत या उसके किसी राज्य क्षेत्र का नागरिक रहा हो और जिसने पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा किसी अन्य नहीं सोचा था. लेकिन अब मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया है’।

कनाडा का पासपोर्ट होने की वजह से अक्षय कुमार की भारतीय नागरिकता पर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं, जिसको लेकर वह काफी आहत भी हुए है। इस मामले पर एक्टर ने एक बार कहा था कि- ”भारत के प्रति मेरे प्यार पर बार-बार सवाल किए जाते हैं। भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो भी कमाया है, जो कुछ भी मुझे मिला है, वह सब यहीं से मिला है और इसके लिए मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं,जो मुझे कुछ वापस देना का अवसर प्राप्त होता है। हालांकि मुझे इस बात का काफी दुख भी होता है कि जब बिना कुछ जाने लोग कुछ भी कह देते हैं।”

Back to top button