Close
ट्रेंडिंगभारत

मुंबई में आइसक्रीम से निकली इंसान की उंगली

मुंबई – खाने में छिपकली, मक्‍खी, कॉक्रोज मिलने की खबरें आपने सुनी होंगी, लेकिन आइसक्रीम में किसी इंसान की उंगली मिलना दुर्लभ मामला है. मुंबई के मलाड में एक डॉक्टर को बुधवार को ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम के अंदर एक इंसान की उंगली का हिस्सा मिला. मलाड पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और गुरुवार को आइसक्रीम ब्रांड, युम्मो के प्रबंधकीय कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पुलिस ये जांच करने में जुटी है कि आखिर, आइसक्रीम में इंसान की उंगली आई कहां से? क्‍या किसी दुर्घटना के शिकार व्‍यक्ति की उंगली को बर्फ में रखा गया होगा, जो बाद में आइसक्रीम में आ गई? क्‍या फ्रीजर में रखी उंगली को वापस जुड़ाया जा सकता है? आइसक्रीम में उंगली मिलने के बाद ऐसे बहुत से सवाल लोगों के जेहन में घूम रहे हैं।

कंपनी बंद करेगी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग

अपने बयान में कंपनी ने कहा कि हम थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बंद कर रहे हैं।हमने उक्त उत्पाद को फैसिलिटी, हमारे गोदामों में अलग कर दिया है और बाजार स्तर पर भी ऐसा ही करने की प्रक्रिया में हैं।हम नियमों का पालन करने वाली कंपनी हैं और मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन करेंगे।

ऑनलाइन मंगाई थी आइसक्रीम

बता दें कि मुंबई के मलाड़ (Malad) में एक युवक को आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के दौरान मानव उंगली का एक टुकड़ा मिला जो आइसक्रीम खाने के दौरान उसके मुंह में चला गया था। जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि यह एक इंसानी उंगली का टुकड़ा है।युवक ने आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने पर इसकी शिकायत मलाड पुलिस स्टेशन में की।इसे किराने की डिलीवरी करने वाली ऐप जेप्टो के जरिए मंगाया गया था।

घटना की जांच कर रही है पुलिस

डॉक्टर ने आगे बताया कि मैंने मलाड पुलिस में घटना की जानकारी दी। मैंने आइसक्रीम ब्रांड के खिलाफ मिलावट और लोगों के जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आइसक्रीम को जांच के लिए और टुकड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह भी तलाश रहे हैं कि आखिर आइसक्रीम में यह टुकड़ा आया कहां से।

Back to top button