Close
भारतराजनीति

सरकार देश में फैला रही हैं नफरत और गुस्सा : राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। केरल के कोझिकोड में राहुल गांधी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में शासन कर रहे लोग देश में नफरत और गुस्सा फैला रहे हैं। वे देश को बांटने में लगे हुए हैं।

केरल के कोझिकोड में मुक्कम मुस्लिम अनाथालय की एक बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा फैलाए गए गुस्से का नतीजा अर्थव्यवस्था पर दिखाई दे रहा है। इस सरकार में बेरोजगारी और वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं।

उन्होंने कहा कि ये साफ है कि देश में राज्य कर रहे लोग नफरत फैला रहे है। दो दिन के दौरे पर केरल पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि नफरत का जवाब नफरत से देना इसका समाधान नहीं है। नफरत से लड़ने का एकमात्र तरीका प्यार और स्नेह है।

बता दें, राहुल गांधी ने इससे पहले वायनाड में एक कांग्रेस कार्यालय का भी उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कार्यालय का प्रयोग जिले में पार्टी के हथियार के रूप में होना चाहिए।

Back to top button