x
भारत

छात्रों के थाली में परोसे गये मध्याह्न भोजन के खिचड़ी में मिले मरे हुए कीड़े


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को दी गई खिचड़ी में कीड़े मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र के माने मध्य विद्यालय में एनजीओ के द्वारा खिचड़ी बनाकर छात्रों के लिए लाया गया था। भोजनावकाश में जब खिचड़ी छात्रों के बीच परोसी गई तो उसमें से मृत कीड़े कुछ छात्रों के द्वारा देखा गए और जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिए। मामले की जानकारी मिलने पर वहां बच्चों के अभिभावक भी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।

नाराज छात्रों ने किया हंगामा

नाराज छात्रों ने इस खिचड़ी चोखा को गड्ढ़े में फेंक दिया. बताया जाता है कि शनिवार को एनजीओ के द्वारा एकमा प्रखण्ड के विद्यालयों में खिचड़ी चोखा उपलब्ध कराया गया था.छात्रों का आरोप है कि प्रखण्ड के विद्यालयों में एनजीओ के द्वारा मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन कभी नहीं परोसा जाता है। बल्कि अत्यंत ही घटिया किस्म का मध्याह्न भोजन छात्रों को परोसा जाता है.इस संबंध में माने मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी सूचना बीईओ, एमडीएम प्रभारी व डीईओ को वाट्सएप के माध्यम से दे दिया गया है। माने मध्य विद्यालय के छात्रों के एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराये गये मध्याह्न भोजन के खिचड़ी में कीड़े मकोड़े मिलने के संबंध में पूछे जाने पर एकमा बीईओ रागिनी कुमारी ने बताया कि डीईओ से कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

स्कूल में भोजन की गुणवत्ता खराब

बच्चों ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुँच गए। उन्होंने जमकर हंगामा काटा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने भोजन को देखकर जांच की और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।अभिभावकों का आरोप लगाया कि स्कूल में भोजन की गुणवत्ता खराब है। बच्चों को कीड़े वाला खाना खिलाया जा रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि भोजन की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button