x
कोरोनाभारत

हार रहा Corona! पुणे में आठ महीने बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पुणे – कोरोना काल में कभी हॉट स्पॉट समझे जाने वाले पुणे शहर के लिए बुधवार (20 अक्टूबर) का दिन काफी बड़ी राहत बन कर आया. करीब आठ महीने बाद ऐसा हुआ कि कोरोना की वजह से पूरे पुणे शहर में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. यानी बुधवार को पुणे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

मुरलीधर मोहोल ने लिखा है, “पुणे में आज एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ. पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर तो नियंत्रण पाने में सफलता मिली ही है, साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पर भी अब नियंत्रण पाया जा सका है. आज महापालिका क्षेत्र के अंदर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. 6 फरवरी 2021 के बाद ऐसी राहत पहली बार मिली है.”

राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार कम होती हुई दिखाई दे रही है. हर रोज़ कोरोना के नए केस कम होते चले जा रहे हैं. इसके मुकाबले कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमितों की मृत्यु संख्या में भी लगातार कमी हो रही है. ऐसे में बुधवार को पुणे में कोरोना से एक भी मौत नहीं होना बहुत बड़ी राहत की खबर है.

कोरोना महामाही फैलने के बाद, रविवार को मुंबई में भी पहली बार ऐसा हुआ था कि एक भी कोरोना मरीज की मौत का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ. मुंबई के बाद अब ऐसी ही राहत भरी खबर पुणे से सामने आई है. यह इसलिए भी बहुत बड़ी राहत की खबर है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में इन दोनों शहरों में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे थे.प्नतिदिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी भयावह हुआ करती थी.

Back to top button