मुंबई – सोनारिका भदोरिया, जिन्हें देवों के देव… महादेव सीरियल में माता पार्वती के लिए जाना जाता है. वह शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी वरमाला की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसपर फैंस प्यार लुटाते और एक्ट्रेस को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस के लुक की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं.
देवों के देव’…की पार्वती बनीं दुल्हन
टेलीचक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रेड कलर का लहंगा पहने सोनारिका भदौरिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूल्हेराजा क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया, जिन्हें ‘देवो के देव’ में देवी पार्वती की भूमिका के लिए जाना जाता है.उन्होंने 18 फरवरी को बिजनेसमैन विकास पराशर से शादी की है.
एक्ट्रेस ने हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की
गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस ने हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं. सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले छह तस्वीरें शेयर की, जिसमें होने वाले पति के साथ उनके रोमांटिक पोज ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस के पीली साड़ी में लुक देखकर फैंस उन्हें शंकुतला कहकर पुकारते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा, तेरे संग यारा खुश रंग बहारा.
कैसा था सोनारिका का लुक?
सोनारिका ने अपनी शादी के लिए फिशकट स्टाइल लहंगा कैरी किया. उन्होंने शादी के लिए लाल रंग का जोड़ा पहना. इस लुक को उन्होंने डायमंड जूलरी से कंप्लीट किया. साथ ही बालों में गजरा लगाया. सोनारिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे बिल्कुल न्यूड रखा. सोनारिका पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिखे दुल्हे राजा
अब बात दुल्हे राजा के लुक की करें तो विकास पराशर ने ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी है। साथ ही मैचिंग करती हुई जूतियां पहनी हुई हैं। इस लुक में विकास पाराशर बेहद अच्छे लग रहे हैं। दोनों की रॉयल शादी देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। जयमाला के दौरान राम-सिया वाली थीम लगाई गई जिसके साथ ही मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
वरमाला का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर सोनारिका की शादी के वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में सोनारिका वरमाला के लिए एंट्री लेती दिख रही हैं. उन्होंने घूंघट ओढ़े एंट्री ली. दूसरे वीडियो में सोनारिका और विकास एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिख रहे हैं. इस दौरान सोनारिका बेहद खुश दिखीं. ब्रैकगाउंड में राम सिया राम बज रहा था.
सोनारिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स की बात करें तो उन्होंने मेहंदी में अपनी मां का जोड़ा पहना था. इस जोड़े में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं विकास भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में दिखे. बता दें कि सोनारिका ने अपने हाथों में बेहद खास मेहंदी लगवाई थी. उन्होंने हाथों में शिव-पार्वती बनवाए थे. वहीं हल्दी के लिए सोनारिका ने येलो कलर की ड्रेस कैरी की थी. उन्होंने फ्लॉवर जूलरी अपने लुक को कप्लीट किया था.
फैंस ने की तारीफ
जैसे ही सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर का शादी वाला वीडियो वायरल हुआ फैंस ने अपने कमेट्स के जरिए खूब तारीफ की। एक ने लिखा- आप पार्वती जैसी लग रही हैं, हमें आपने पार्वती की झलक दिख रही है।एक ने लिखा- राम सिया के जैसे लग रहे हैं। एक ने लिखा- ये कितनी सुंदर लग रही हैं। ऐसे ही कई लोगों ने मुबारकबाद भी दी। वहीं कुछ लोगों ने हार्ट वाले इमोजी भी सेंड किए।