Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 74,999 रुपये में लॉन्च
नई दिल्ली – अगस्त का महीना ऑटो सेक्टर के के लिए काफी अच्छा जा रहा है। नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। फेस्टिव सीजन की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारत में पेश कर दिया है।कंपनी ने नई रोडस्टर सीरीज की बाइक को उतारा है। Ola की इलेक्ट्रिक बाइक की 74,999 रुपये से शुरू होती है।
Ola Roadster की कीमत
ओला Roadster X मॉडल 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में आता है, जिनकी कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, रोडस्टर को 3kWh, 4.5kWh और 6kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये है।
मोटरसाइकल के अलग-अलग मॉडल
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी मोटरसाइकल के अलग-अलग मॉडल को 2.5 kWh से लेकर 16 kWh तक के बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया है और इनकी सिंगल चार्ज रेंज 117 किलोमीटर से लेकर 579 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की है। इन बाइक्स की स्पीड 105 kmph से लेकर 194 kmph तक है।ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी रोडस्टर सीरीज मोटरसाइकल्स को जहां एक तरफ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ पेश किया है, वहीं इनमें फीचर्स की भी भरमार रखी है। मॉड्यूलर, स्केलेबल और इंटिग्रेटेड ड्यूरेबल फ्रेम पर तैयार इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स में एफिसिएंट बैटरी, सुपीरियर मोटर, इंटिग्रेटेड एमसीयू और ऑप्टिमाइज्ड इलेक्ट्रोनिक्स का कॉम्बो दिखता है। बाद बाकी इनमें कॉर्नरिंग एबीएस, अडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटेड हीटिंग एंड कूलिंग, व्हीली एंड स्टॉपी प्रिवेंशन, इन्फोटेनमेंट फीचर्स, रेस मोड समेत दुनियाभर की खूबियां मिलती हैं।
नई रोडस्टर प्रो एक टॉप वेरिएंट के साथ
नई रोडस्टर प्रो एक टॉप वेरिएंट है। इस बाइक में 16 kWh का बैटरी पैक लगा है जो सिंगल चार्ज में 579 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो कि IDC सर्टिफाइड है। इस वेरिएंट की बाइक सिंगल चार्जिंग में 10-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है। इस बाइक में 2-चैनल स्विचेबल ABS सिस्टम भी लगा है।बाइक का डिजाइन थोड़ा अलग है। इन तीनों बाइक्स में एक बात गौर करने वाली ये है कि इनका डिजाइन बहुत प्रैक्टिकल नहीं लगता। ऐसे में इंडियन यूज़र्स को ये बाइक्स कितना पसंद आएगी ये देखने वाली बात होगी।