मुंबई – अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंज उठी है.कपल के घर बिटिया का जन्म हुआ है.गणेश चतुर्थी उत्सव के अगले दिन कपल के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है.मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दीपिका पादुकोण की डिलीवरी 28 सितंबर को होनी है। लेकिन, अब उनके घर आज 8 सितंबर को बिटिया ने जन्म लिया है.
दीपिका की डिलीवरी
रणवीर और दीपिका को बीती शाम मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में जाते हुए देखा गया था. इसका वीडियो जैसी ही सामने आया था, तबसे ही दीपिका की डिलीवरी के कयास लगाए जा रहे थे. बता दें, दीपिका ने इस साल 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और बताया कि सितंबर में बेबी को जन्म देंगी. दीपिका और रणवीर इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे.पैपराजी विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने गणेश चतुर्थी के अगले दिन बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. अस्पताल में रणवीर और दीपिका की फैमिली भी मौजूद हैं. इस खास पल से पहले, दोनों को अपनी लग्जरी कार में मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे थे. तब से ही फैंस कपल के बेबी होने की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
दो दिन पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा था कपल
दीपिका पादुकोण के अस्पताल में एडमिट होने की वजह से वे अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. ऐसे में उनके पापा प्रकाश पादुकोण और रणवीर के पिता जगजीत सिंह भावनानी फंक्शन में शामिल हुए थे.अपने पहले बच्चे के जन्म से दो दिन पहले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए थे. कपल ने फैमिली के साथ बप्पा का आशीर्वाद लिया था. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.