Close
विश्व

ट्रंप का पीएम मोदी से मिलने का बहाना, ट्रंप लगा दिया ये बड़ा आरोप

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से ऐन पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत व्यापारिक संबंधों का काफी दुरुपयोग करता है. ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी इस तरह की बातें कर चुके हैं.पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कई कारणों से अहम और संवेदनशील हो जाती है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं.

राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका

अमेरिका की राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों की अब भूमिका काफी अहम हो गई है. भारतीय-अमेरिकियों और हिंदुओ का एक बड़ा समूह है जो चुनाव नतीजों को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. यही नहीं भारतीय-अमेरिकी अब प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग पीएम मोदी के कट्टर समर्थक हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के करीबियों ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भाग लिए गए पिछले कार्यक्रमों को भी याद किया. ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत हो गए थे. राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका में भारतीय अमेरिकी समुदायों तक व्यक्तिगत स्तर पर पहुंचने का काम किया.

अमेरिका के ह्यूस्टन में ट्रंप और पीएम मोदी द्वारा सह-मुख्य कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की विदेश यात्रा की. इसका समापन एक ऐतिहासिक रैली में हुआ. इसमें एक बार फिर मोदी ने सह-मुख्य कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ का आयोजन किया.

भारत के बारे में ट्रंप ने की ये टिप्पणी

ट्रंप ने मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारत को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि भारत व्यापारिक संबंधों का दुरुपयोग करता है. भारत के द्वारा आयात पर भारी-भरकम शुल्क वसूल किया जाता है, जो अनुचित है. ट्रंप ने साथ में ब्राजील और चीन का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि ब्राजील और चीन भी अमेरिका के ऊपर कड़े ट्रेड टर्म्स लगाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चुनौतियां चीन से आती हैं.

Back to top button