Close
मनोरंजनहॉट

मॉम-टू-बी की लिस्ट में शामिल हुई एक और हसीना, एक्ट्रेस सना सैयद ने बेबी बंप में शेयर कीं तस्वीरें

मुंबई – कुंडली भाग्य’ और ‘दिव्य दृष्टि’ एक्ट्रेस सना सैयद जल्द ही मां बनने वाली हैं। शादी के तीन साल बाद उनके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट करवाया। पति इमाद शम्सी भी इस फोटोशूट में नजर आए। सना सैयद ने फोटोशूट की दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sana Sayyad (@sana_sayyad29)

सना सैयद बनने वाली हैं मां

जी हां, टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना सैयद भी मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने 2021 में इमाद शामसी से निकाह किया था। अब अपनी शादी के 3 साल बाद अभिनेत्री ने फैंस को ये गुड न्यूज दी है कि वह मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी मेटर्निटी फोटोशूट की हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिनमें उन्हें अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। फोटोज में सना को पति इमाद शामसी के साथ रोमांटिक पोज देते भी देखा जा सकता है।

पति को यूं चूमती नजर आईं सना, फैंस हुए फिदा

​इस तस्वीर में सना पति को चूमती नजर आ रही हैं। पति इमाद भी बेबी बंप को सहलाते और प्यार करते नजर आ रहे हैं। सना सैयद और इमाद शम्सी की इन तस्वीरों को देख फैंस दिल हार बैठे हैं।ब्लैक कलर की ड्रेस में सना सैयद बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं क्रीम कलर के आउटफिट में भी वह गजब ढा रही हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है।एक फैन ने लिखा है, ‘भगवान हमेशा सलामत रखे। कितने खूबसूरत लग रहे हो।’ एक और फैन ने लिखा है, ‘माशाअल्लाह।’ एक और कमेंट है, ‘सना को यूं देख सच में सुकून मिला, रोने का मन है।’ सेलेब्स और कपल के दोस्तों ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं।

सना ने दी गुड न्यूज

एक्ट्रेस ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘GENES की बिल्कुल नई जोड़ी जैसा कुछ नहीं है!!! हमारा छोटा सा चमत्कार आने वाला है।’ कुछ अन्य तस्वीरों में सना ब्लैक बॉडी फिटेड ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन फोटोज में अभिनेत्री ट्रेडिशनल जूलरी पहने बेबी बंप पर हाथ से हार्ट बनाते हुए पोज देते नजर आईं। इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हमारा लिटिल बंडल ऑफ जॉय आने वाला है। मुझे नए कपड़े खरीदने पड़ रहे हैं। हम दोनों ही बेबी के आने की खुशी में खुश हैं।’

Back to top button