Close
मनोरंजन

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का हुआ निधन

मुंबई – बॉलीवुड के नामी प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया अब इस दुनिया में नहीं रहे। जिस पिता ने जन्म दिया और पाल पोसकर अपने बेटे को इतना बड़ा किया, अब उन्हें आखिरी विदाई देने का वक्त आ गया था। पिता के अंतिम संस्कार पर हिमेश रेशमिया ग़म में सराबोर दिखे और फफकते नजर आए। हिमेश के पिता को अंतिम विदाई देने के लिए इंडस्ट्री से कई और लोग पहुंचे थे, जिसमें फराह खान, साजिद खान, यूलिया वंतूर, सिंगर शान जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ पहुंचे थे।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कई सितारे हिमेश रेशमिया का सहारा बने

इस दुख की घड़ी में कई सितारे हिमेश रेशमिया का सहारा बनने पहुंचे। विपिन रेशमिया के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए और हमेशा का हौसला बढ़ाया। इस दौरान कोरियोग्राफर फराह खान भी वहां मौजूद दिखीं। फराह के भाई और फिल्म निर्देशक साजिद खान भी विपिन रेशमिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।गायक-संगीतकार ने मुंबई के जुहू में अंतिम संस्कार किया। एक वीडियो में हिमेश श्मशान घाट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वे भावुक दिख रहे हैं और श्मशान घाट के बाहर जमा फोटोग्राफरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हाथ जोड़ रहे हैं।

87 साल के म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया

87 साल के म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया को 18 सितंबर की रात हॉस्पिटलाइज कराया गया था और देर रात उनका निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। आज गुरुवार को करीब 11 बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस मौके से हिमेश की तस्वीरें काफी इमोशनल करने वाली हैं।हिमेश के पिता को उनके इस अंतिम यात्रा पर श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड से उनके सभी नजदीकी दोस्त और अपने पहुंच गए। इस दुख के समय में उन्हें अंतिम विदाई देने और हिमेश को सांत्वना देने के लिए सिंगर शान, फराह खान, किश्वर मर्चेंट और यूलिया वंतूर, साजिद खान जैसे कई लोग शामिल हुए। हर तरफ मायूसी और सन्नाटे के बीच पिता को हमेशा के लिए खोने का ग़म बेटे की आंखों से आंसू बनकर बह रहा था।

Back to top button