शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 236 और निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ बंद
नई दिल्ली – भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को नए जोश के साथ हरे निशान में खुले। आज बीएसई सेंसेक्स 410.94 अंकों की तेजी के साथ 83,359.17 अंकों पर खुला जबकि निफ्टी 50 भी 109.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,487.05 अंकों पर खुला। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 83,773.61 अंकों के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 50 ने भी 25,611.95 अंकों का अपना नया ऑल टाइम हाई टच किया। हालांकि, ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और बाजार में सुस्ती हावी होने लगी। अंत में बीएसई सेंसेक्स 236.57 अंकों की बढ़त के साथ 83,184.80 अंकों पर और निफ्टी 38.25 अंकों की तेजी के साथ 25,415.80 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, कोटक बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया और HUL सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, मारुति, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, ITC, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस के शेयर भी लाभ में रहे।वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, L&T, TCS, JSW स्टील और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, M&M, SBI और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे।
गिरावट के साथ बंद होने वाले प्रमुख शेयरों में टीसीएस (1.33 प्रतिशत), अडाणी पोर्ट्स (1.30 प्रतिशत), लार्सन एंड टुब्रो (1.12 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.00 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं। इनके अलावा जेएसडब्लू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और इंफोसिस के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए।