Close
कोरोनाभारत

BREAKING : सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव

मुंबई – भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मास्टर ब्लास्टर ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन के कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वांरटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं।

कोरोना की आंच से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी के मुताबिक, सचिन में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। इस वक्त मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। सचिन भी मुंबई में रहते हैं। यही वजह है कि कोरोना की चपेट से वो भी खुद को बचा नहीं सके।

Back to top button