Close
मनोरंजन

राम चरण और उपासना की बेटी की दिखी झलक

मुंबई – सुपरस्टार राम चरण और उपासना ने शादी के लगभग 11 साल बाद बच्चे का स्वागत किया है. उपासना ने 20 जून को बेटी को जन्म दिया। उपासना हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई है. 2 दिन की नन्ही परी को सीने से लगाए कपल हॉस्पिटल के बाहर निकले है. दोनों के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है।

बेटी के जन्म के बाद पहली बार राम चरण और उपासना कामिनेनी साथ में कैमरे के सामने नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उपासना कामिनेनी को आज दोपहर करीब 1 बजे हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पापा बने राम चरण अपनी प्यारी बेटी को सीने से चिपकाए हॉस्पिटल से बाहर निकलते नजर आए। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। कपल के लिए गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की बारिश करवाई गई।

राम चरण ने कहा- मीडिया दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मेरा धन्यवाद. मेरे पिता ने कहा मेरी बेटी का जन्म 20 जून को हुआ था। उपासना ठीक है और अब हम घर जा रहे हैं. सभी स्टाफ और डॉक्टर्स का धन्यवाद हमारा ख्याल रखने के लिए। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं. कोई समस्या नहीं हुई और मां-बेटी दोनों ठीक है।

Back to top button