नई दिल्लीः इसी प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि विक्की जैन गार्डन एरिया में लेटकर मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय से बात कर रहे होते हैं। तभी अंकिता लोखंडे आकर उनसे कहती हैं कि बर्तन पड़े हैं, धो लो। इसके जवाब में विक्की बोलते हैं, ‘अब आप मुझे बोल क्यों रही हैं, अब आप कैप्टन नहीं हैं।’ बस यहीं से अंकिता और विक्की के बीच बहस शुरू हो जाती है।
अंकिता-विक्की में बर्तन को लेकर बहस
अंकिता को विक्की का ऐसे बात करना पसंद नहीं आता है। वो बोलती हैं कि ये बात करने की कौन-सी तमीज है! फिर विक्की भी बोलते हैं कि आपने लाइन क्रॉस कर दी है। आपने मुझसे अच्छे से बात नहीं की है। तभी अंकिता बोलती हैं कि आजकल विक्की को पता नहीं क्या हो गया है, वो सिर्फ झगड़ते हैं। तभी विक्की जवाब देते हैं, ‘दो लोगों को सामने मुझे शर्मिंदा करना, ये क्या तरीका है पता नहीं।
विक्की की जिंदगी से जाएंगी अंकिता!
इसके बाद अंकिता हाथ जोड़ लेती हैं और उनसे माफी मांगते हुए कहती हैं कि वो उनसे कभी बात नहीं करना चाहती हैं। वो बोलती हैं, ‘मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से तब तू देख ले कि तुझे क्या करना है।’
अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर बोले विक्की जैन
करण ने विक्की पर कई सावल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब आपकी मां नैशनल टीवी पर अंकिता को बुरा भला कह रहीं थी, तब आपने अपनी बीवी का स्टैंड क्यों नहीं लिया? उस वक्त तो विक्की ने इस बात के लिए करण जौहर ने माफी तो मांग ली. लेकिन फिर करण के जाने के बाद विकी भी चुप नहीं रहें. उन्होंने अंकिता से इस बारे में बात की और अपनी भड़ास निकाली. तो आइए जानते हैं विकी ने क्या है…
विक्की ने अंकिता पर किया गुस्सा
विक्की ने अंकिता पर भड़ास निकालते हुए कहा- अगर तुम्हारे पापा ये सब देखते तो क्या कहते? उन्हें भी ये सब अच्छा नहीं लगता। वो भी खुद को एक्स्प्रेस करते। विक्की ने आगे कहा कि उन्हें और उनकी फैमिली को अहंकारी दिखाया जा रहा है। वहीं अंकिता और उनकी फैमिली को विक्टिम बताया जा रहा है। विक्की ने अपनी फैमिली का पक्ष लेते हुए कहा- मेरी फैमिली ने कभी आपकी चीजों में दखलअंदाजी नहीं की। फिर चाहे आपके कपड़े हों, या आपका प्रोफेशन। उन्होंने आपको किसी भी चीज के लिए कभी नहीं टोका।
विकी ने अपनी फैमिली का लिया साइड
वे अंकिता से कहते हैं कि क्या मेरी फैमिली ने आपके साथ किसी भी चीज के लिए रोक-टोक की या आपके पहनावे पर कभी कुछ कहा. शादी के बाद आप 10 दिन भी मेरी फैमिली के साथ नहीं रहीं. इसपर उन्होंने कोई आपत्ती नहीं जताई.
कहा-मैं आपकी फैमिली के लिए हमेशा खड़ा रहा…
वहीं विक्की ने अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपुत का भी जिक्र किया. वे कहते हैं कि ‘जब मैं आपकी फैमिली के साथ रहने आया तो क्या मैं एक अमीर दामाद की तरफ रहता था या फिर एक बेटे की तरह. मैं हमेशा तुम्हारी फैमिली के लिए खड़ा रहा.’
अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर बोले विक्की जैन
विक्की ने आगे ये भी कहा कि ‘जब मैं आपकी जिंदगी में आया, तब चारों तरफ सुशांत और आपके रिलेशनशिप की चर्चा थी. मुझे उन सभी जीजों का खामियाजा भुगतना पड़ा. मैं वह सब भी खुद पर ले लिया. जब आपको मुझसे इतनी प्रॉब्लम थी तो आपने शादी क्यों की. मुझसे शादी करना का फैसला आपका था.’ वहीं विक्की की बातें सुनने के बाद अंकिता ने फिर से अपने पति को सॉरी कहा. इसपर विक्की ने उन्हें कहते हैं कि सॉरी चीजों को रिपेयर नहीं करती हैं.
अंकिता ने विक्की से माफी मांगी
बातों की गरमागरमी में विक्की ने ये भी कहा कि शादी के बाद अंकिता 10 दिन भी ससुराल में नहीं रहीं। वे मुंबई में अलग रह रही थीं। जबकि विक्की की फैमिली बिलासपुर में थी। विक्की ने अंकिता से पूछा- जब मैं आपके घरवालों के साथ रहने आया तो क्या मैंने कभी अमीर दामाद वाला एटीट्यूड दिखाया था? हमेशा एक बेटे की तरह आपके परिवार के साथ रहा।
अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर बोले विक्की जैन
मैं जब आपके साथ रिलेशनशिप में आया तो सुशांत सिंह राजपूत और आपके पास्ट रिलेशनशिप की वजह से मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा। लेकिन मैंने सब कुछ अपने ऊपर लिया। अगर तुम्हें कभी भी मेरी किसी बात से एतराज होता तो मुझसे शादी ही क्यों करती। तुमने अपनी मर्जी से मुझसे शादी की है। मैं हमेशा तुम्हारी फैमिली के साथ खड़ा रहा हूं। ये सब सुनकर अंकिता ने विक्की से माफी भी मांगी। लेकिन विक्की ने कहा- सॉरी हर चीज को आप रिपेयर नहीं कर सकते।
होगा कोई बेघर
इस बार घर से बेघर होने की प्रक्रिया भी होने वाली है। किसी एक या फिर दो कंटेस्टेंट्स का सफर इस शो में खत्म होने वाला है। इस हफ्ते मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, अरुण माशेट्टी, आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय घर से एलिमिनेट होने के लिए