Close
मनोरंजनहॉट

Palak Muchhal ने करवाई 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी

मुंबई – मनोरंजन जगत के कई सितारे एक्टिंग करने के अलावा सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेते हैं। इनमें सोनी सूद, सलमान खान जैसे कई एक्टर्स का नाम आता है। अब इस लिस्ट में फेमस सिंगर पलक मुच्छल भी शामिल हो गई हैं। पलक को सामाजिक कार्य में काफी ज्यादा दिलचस्पी है और अपने फंड रेजर के जरिए हार्ट की बीमारी से जूझ रहे 3000 बच्चों का इलाज करवा चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Palak Muchhal (@palakmuchhal3)

पलक ने हाल ही में एक और बच्चे की सर्जरी कराई

पलक ने हाल ही में एक और बच्चे की सर्जरी कराई, जिसका नाम आलोक है। आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब वो बिल्कुल ठीक है। आलोक के साथ ही हार्ट संबंधी समस्या से जूझ रहे ऐसे गरीब बच्चों की संख्या 3000 पहुंच गई है, जिनकी पलक मुच्छल ने मदद की है। ऐसे में अब हर तरफ सिंगर के नेक काम की तारीफ हो रही है। बता दें, सामाजिक कार्य के लिए पलक का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हो चुका है।

पलक ने शेयर किया आलोक का वीडियो

पलक ने सोशल मीडिया पर 8 साल के एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया है, इस बच्चे का नाम आलोक साहू है, जो इंदौर का रहने वाला है। हाल ही में आलोक की हार्ट सर्जरी हुई, जो सफल रही। इस वीडियो में पलक कह रही हैं- ‘और 3000 जिंदगियां बचा ली गईं। आलोक के लिए आप सभी की प्रार्थनाओं का धन्यवाद। सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब वह पूरी तरह ठीक है।’ इस वीडियो के बाद हर तरफ पलक के नेक काम की तारीफ हो रही है।

7 साल की उम्र से कर रही हैं काम

अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए पलक ने कहा,”जब मैंने मिशन शुरू किया था तब मैं सिर्फ 7 साल की थी। ये एक छोटी सी पहली थी जो अब धीरे-धीरे बड़ी होती जा रही है। अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है। मेरे पास अभी भी 413 बच्चे हैं जो वेटिंग लिस्ट में हैं। मैं जो भी कंसर्ट्स करती हूं उससे आया हुआ पैसा मैं इन बच्चों की मदद में लगाती हूं जिनके माता-पिता उनका खर्च नहीं उठा सकते। मुझे वास्तव में खुशी है कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए चुना।”

Back to top button