Close
भारत

15 साल में बनेगा अखंड भारत- बोले RSS चीफ

हरिद्वार :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने कहा है कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। भारत 15 वर्षों में फिर से अखंड भारत होगा। इसे हम अपनी आंखों से देखेंगे। उन्होंने कहा कि संतों ने ज्योतिष के आधार पर कहा है कि अगले 20 से 25 साल में भारत फिर से अखंड हो जाएगा, लेकिन हम सब लोग अगर इस काम के लिए तेजी से प्रयास करें तो यह अगले 10-15 वर्ष में ही पूरा हो जाएगा। जो भी इसमें बाधक बनेगा, वह मिट जाएगा।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी कि “अखंड भारत 15 साल में बन जाएगा” शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा, “पहले POK को भारत में शामिल करना है और फिर पाक, श्रीलंका और अन्य को भी अखंड भारत बनाना है। आपको कोई नहीं रोक रहा है। लेकिन इसे 15 दिनों में करने का वादा करें, न कि 15 साल में पूरा करें।”
आरएसएस चीफ ने कहा, “जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी इसमें सहयोग है। अगर वह विरोध न करते तो हिंदू कभी न जागता नहीं, क्योंकि वह तो सोता रहता है। कहा कि भारत उठेगा तो धर्म के माध्यम से ही उठेगा। धर्म का प्रयोजन, भारत का प्रयोजन है, धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो ही भारत का उत्थान होगा। इसे रोकने वाले हट जाएंगे, मिट जाएंगे।”

भागवत ने कहा कि भारत लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमें जागते रहना होगा। हमें अपनी आगे की पीढ़ी को भी जगाते रहना होगा। बिना सबके सहयोग के कोई काम नहीं होता है। हिंदू समाज काफी समय से सो रहा था, लेकिन अब वह जाग गया है और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। हमें ध्यान रखना है कि वह फिर न सो जाए।

संघ मुखिया हरिद्वार के कनखल के संन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी दिव्यानंद गिरी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और श्री गुरुत्रय मंदिर का लोकार्पण करने के लिए आए हुए थे।

Back to top button