Close
खेलट्रेंडिंग

IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने जीता दिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी धोया ऑस्ट्रेलियाई टीम को

नई दिल्ली – दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां मैच के पहले दिन (17 जनवरी) एक दिलचस्प वाकया हुआ. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक भारतीय क्रिकेट फैन अचानक मैदान में घुस गया. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसके वीडियो स्टेडियम में मौजूद फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 रनों पर समेट दिया. इस पारी में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने इस पारी में 4 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने खेल पर बड़ा बयान दिया है.

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि टॉस जीतने या हारने से टीम की मानसिकता प्रभावित नहीं होती है. साथ ही कहा कि खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा, ‘टॉस जीतना या हारना हमारे हाथ में नहीं है. मन में यह मानसिकता रखनी होगी कि पहले जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसे बहुत अच्छे से निभाएंगे.’

Back to top button