x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

OMG! अकेले में Google पर ये सब चीज़े देखती हैं लड़कियां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज के समय में पूरा विश्‍व डिजिटलाइजेशन के युग में जी रहा है जाहिर सी बात है कि हर व्‍यक्ति के हाथ में स्‍मार्टफोन है और सबके पास इंटरनेट की व्‍यवस्‍था है। इसी तरह लड़कियां भी अपने पास स्मार्टफोन रखती है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि लड़कियां मोबाइल से क्या करती है। ये सवाल हर लड़के के मन मे आता है। तो आइए आज हम आपको बताते है कि लड़कियां अपने फोन पर गूगल में क्या सर्च करती है।

अकेले में Google पर ये सब चीज़े देखती हैं लड़कियां –
ब्यूटी प्रॉडक्ट्स –
वैसे तो लड़कियां हमेशा सुंदर दिखनेे के लिए परेशान रहती हैं कुछ न कुछ नया ट्राई करती रहती है वहीं जब भी उन्‍हें खाली समय ि‍मिलता है वो गूगल पर काफी सारेे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी सर्च करती है, इनमें से ज्यादातर कपड़े, एसेसरीज, हेयर केयर और स्किन केयर से जुड़ी जानकारी होती है ये महिलाएं खाली समय में ऑनलाइन खरीदती भी करती है।

पोर्न साइट –
भारत में एक सर्वे के अनुसार एक काफी चौकानें वाला नतीजा सामने आया। दरअसल सर्वे के अनुसार भारत में महिलाएं पोर्न देखेने में ज्‍यादा रूची जताती है बता दें कि इनकी संख्‍या पुरे विश्व के औसत के मुकाबले दो प्रतिशत ज्यादा हैं ।

मैरेज साईट –
लडकियां इन वेबसाइट पर जाकर लडकों की प्रोफाइल चेक करती हैं, गूगल के अनुसार 35 से 44 साल के बीच की महिलायें इन वेबसाइट पर इसी आयु वाले पुरुषों से ज्यादा समय बिताती हैं और लडकियां अकेलें में इन साईटस पर जाकर घंटो लडकों की प्रोफाइल देखती रहती हैं।

मेहंदी का डिजाइन –
हर लड़की को मेंहदी लगाने का शौक होता है जिसके लिए वो जब भी खाली होती है तो सबसे ज्यादा इन्‍हीं सब चीजों में ध्‍यान देती है लड़कियों का दिमाग काफी क्रिएटिव होता है इसलिए वो अपने हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए कई तरह के डिज़ाइन सर्च करती रहती है।

रोमांटिक गाने –
लड़कियों को रोमांटिक गाने बहुत पसंद आते है और वे अपने पसंदीदा एक्टर्स के गाने देखने और सुनने के लिए इंटरनेट पर रोमांटिक गाने सुनती रहती हैं। आज हर दूसरी लड़की शाहरुख खान की दीवानी है। इसलिए ज्यादातर लड़कियां तो शाहरुख खान के रोमांटिक गाने सुनती है।

Back to top button