Close
भारतराजनीति

BJP संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी जल्द ही सांसदों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली : भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गयी है और बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुँच चुके है। राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

पीएम मोदी सांसदों को करेंगे संबोधित –
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी सांसदों को संबोधित भी करने वाले हैं। उनके भाषण पर भी हर किसी की निगाह टिकी है कि वो क्या कुछ कहते हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 10 मार्च को चार राज्यों में मिली जीत को लेकर सांसदों को प्रोत्साहित कर सकते हैं साथ ही कई अन्य राजनीतिक टिप्स भी देंगे।

बीती शाम पार्टी ने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को बैठक में मौजूद रहने को कहा था। जिन पांच राज्यों में मतदान हुआ था, उनमें से चार में भाजपा के सत्ता में बने रहने के बाद यह पहली बैठक है। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश और अन्य में भाजपा की मेगा जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पीएम मोदी सांसदों को संबोधित करेंगे।

Back to top button