Close
विश्व

जापान में शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के बाद विमान में लगी आग,वीडियो देख दहल जाएंगे

नई दिल्लीः जापान के टोक्यो में स्थित हनेडा एयरपोर्ट में मंगलवार को लैंडिंग के दौरान एक विमान के अंदर भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, जापान एयरलाइंस के जेट की तटरक्षक विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद हादसा हुआ। इसके बाद हवाई अड्डे पर आपातकाल लागू कर दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जापान में शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के बाद विमान में लगी आग

जापान में शक्तिशाली भूकंप और सुनामी आए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि एक और हादसे ने लोगों को दहला दिया। मंगलवार को जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर उतर रहे एक विमान में आग लग गई। इस विमान में 300 यात्री सवार हैं। विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी गईं। जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में रनवे पर खड़े एक विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी गईं। निप्पॉन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, तटरक्षक विमान के साथ संभावित टक्कर के कारण इस विमान में आग लगी। हालांकि, जांचकर्ता हादसे को लेकर हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

शिन चिटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरा था विमान

घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें आग विमान के भीतर तक फैली नजर आ रही है. विमान जापान के ही शिन चिटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरा था हनेडा पहुंचा था. एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने के बाद रनवे पर ही दो विमानों की टक्कर हो गई. घटना के बाद जापान एयरलाइंस और एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

नहीं हुई कोई जानहानी

जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। जापान टाइम्स के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने बताया कि लैंडिंग से पहले विमान उनके प्लेन से टकरा गया।जापान एयरलाइंस (JAL) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पैसेंजर प्लेन होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इसमें करीब 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को प्लेन से निकाला जा चुका है। हालांकि, इनमें कोई घायल हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

कोस्ट गार्ड के विमान में सवार थे कुल छह लोग

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने कहा है कि उसका एक विमान हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से टकरा गया. कोस्ट गार्ड ने कहा कि दो विमानों के बीच यह टक्कर हनेडा के सी रनवे पर लैंडिंग के बाद हुई. कोस्ट गार्ड के विमान में कुल 6 लोग सवार थे. घटना के बाद इनमें से पांच लोग लापता हो गए थे, लेकिन उनका पता लगा लिया गया है.

प्लेन भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने जा रहा था

जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया था कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने का शक जताया जा रहा है। इसमें कई यात्री सवार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यात्री विमान लैंड हुआ उसी दौरान जेएएल 516 विमान ने उड़ान भरी थी। वहीं, कोस्ट गार्ड ने बताया- हमारे प्लेन में 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 1 व्यक्ति घायल हालत में विमान से निकलने में कामयाब रहा। हालांकि, बाकी 5 क्रू मेंबर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। दरअसल, कोस्ट गार्ड का यह प्लेन भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने जा रहा था। जापान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री पूरे मामले की जांच कर रही है।

हानेडा एयरपोर्ट पर सभी रनवे बंद

BBC के मुताबिक, JAL की फ्लाइट शाम करीब 4 बजे (जापानी समयानुसार) न्यू चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। ये 5:40 बजे टोक्यो लैंड होने वाली थी। सोशल मीडिया पर प्लेन में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।जापान टाइम्स के मुताबिक, हादसे को देखते हुए हानेडा एयरपोर्ट के सभी रनवे को बंद कर दिया गया है। कई फ्लाइट्स को नरिता एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है।अभी यह साफ नहीं है कि विमान में लगी आग की चपेट में आकर कोई हताहत हुआ या नहीं। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान राहत-बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे दिखाई दिए।

क्या टक्कर की वजह से लगी थी आग?

एनएचके ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि विमान को किसी अन्य विमान, संभवत जापान तटरक्षक बल के विमान ने टक्कर मार दी थी। जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि वह अपने विमान और विमान के बीच टक्कर की खबरों की जांच कर रहा है।

जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने क्या कहा?

जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से निकला था और इसमें 300 से अधिक यात्री सवार थे। एएफपी ने एनएचके के हवाले से बताया कि सभी 367 यात्रियों को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया है।

अब तक रिपोर्ट्स में क्या दावा किया गया है

इस हादसे के कारण रनवे पर भी आग लग गई है। बताया जा रहा है कि यह विमान जापान एयरलाइंस का था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान हानेडा हवाईअड्डे पर रनवे पर उतर रहा था। यह भी बताया गया कि विमान, JAL 516 ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। एनएचके ने अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए काम करते हुए भी दिखाया। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि क्या हुआ था या कोई चोटें थीं या नहीं

Back to top button