x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Vs Ukraine कभी भी शुरू हो सकती है जंग! मीनाक्षी लेखी बोलीं- दूतावास के संपर्क में रहें भारतीय


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब चरम पर आ गया है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है. फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध की बात कही है. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर मीटिंग हुई.

रूस ने कहा कि यूक्रेन के मास्को के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने से सब कुछ मुश्किल हो जाएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के साथ संबंध तोड़ने पर विचार कर रहा है. रूस के यूक्रेन को लेकर उठाए गए कदम के कई देश अब नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. ब्रिटेन की रूसी सेनाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के बाद अब जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि जर्मनी ने रूस के साथ नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन परियोजना को निलंबित कर दिया है.

भारतीयों को दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह –
रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत में भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय हमारे दूतावास के संपर्क में रहें. यूक्रेन से भारतीयों को लेने पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट राजधानी कीव पहुंच गई है. यह फ्लाइट आज रात तक वापस आ जाएगी. एअर इंडिया यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए कुल तीन फ्लाइट भेजेगी, इसमें से पहली आज गई है.

Back to top button