Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

Father’s Day 2024 : वरुण धवन ने फादर्स डे पर दिखाई बेटी की पहली तस्वीर,लिखा ये प्यारा नॉट

मुंबई – वरुण धवन हाल ही में पिता बने हैं। उन्होंने 3 जून को पत्नी नताशा दलाल के साथ अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया। फैंस बेसब्री से बच्ची की एक झलक का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। वरुण 16 जून को अपना पहला फादर्स डे मना रहे हैं। एक्टर ने अपनी बेटी की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की और अपनी खुशी जताई। 16 जून को वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बच्ची की एक तस्वीर शेयर की। फोटो में, छोटी बच्ची का चेहरा छिपा हुआ है। उसने अपना हाथ अपने पिता की उंगली के चारों ओर कसकर पकड़ा हुआ है। पोस्ट में वरुण के हाथ से अपने पालतू कुत्ते जॉय का पंजा पकड़े हुए एक फोटो भी थी।

वरुण धवन ने दिखाई बेटी की पहली फोटो,लिखा प्यारा पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन नए-नए पापा बने हैं। अपनी बेटी संग उनका ये पहला फादर्स डे है। इस खास मौके पर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। शेयर की गई फोटो में वरुण का हाथ उनकी बेटी ने पकड़ा हुआ है। तो वहीं दूसरी फोटो में वरुण ने अपने पालतू कुत्ते जॉय का पंजा पकड़ा हुआ है पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी फादर्स डे, मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना है। इसलिए मैं बस यही करूँगा। एक लड़की का पिता बनने से ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती।

यूजर ने की तारीफ

फैंस ने कमेंट सेक्शन में पिता-बेटी की जोड़ी की भर-भरके तारीफ की। एक ने कहा, ‘आपको फादर्स डे की शुभकामनाएं, वीडी! आपको नये पिता बनने की शुभकामनाएं।’ एक फैन ने लिखा, ‘आप पहले से ही सबसे अच्छे कुत्ते के पिता हैं और अब आप सबसे अच्छे बेटी के पिता होंगे। हैप्पी फादर्स डे, हीरो!!’ एक यूजर ने कहा, ‘पिता और बेटी की जोड़ी एक साथ बहुत प्यारी लगती है!’

इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिनेता

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार ‘बवाल’ में देखा गया था। अब जल्द अभिनेता सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे। इसके अलावा बेबी जॉन, भेड़िया 2, नो एंट्री 2 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे।

Back to top button