Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान फायरिंग केस में हुई एक और गिरफ्तारी,क्राइम ब्रांच ने अब तक 7 को दबोचा

मुंबई – बॉलीवुड के भाईजान यानी अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। जी हां, सलमान को लेकर बड़ी खबर है कि एक्टर को जान से मारने की साजिश रचने के मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सामने आए एक वीडियो में सलमान को जान से मारने की धमकी की बात कही गई थी। वहीं, अब इस मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस ने कार्रवाई की है।

मुंबई साउथ साइबर पुलिस का बड़ा एक्शन

हालिया जानकारी मिली है कि सलमान खान को जान से मारने की साजिश में मुंबई साउथ साइबर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुई एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सायबर पुलिस ने 506(2), 504, 34 IPC के साथ IT एक्ट 66 (D) के अंतर्गत ये मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं बल्कि जानकारी है कि मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई हुई थी। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से बनवारीलाल गुर्जर (25) नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर बाद उसे मुंबई लेकर आया जाएगा।

सलमान खान को जान से मारने की धमकी

बता दें कि कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जुड़े एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था। आरोप है कि कथित वीडियो में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी। वहीं, अब इस मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई की बूंदी पुलिस को नहीं थी भनक

इस दौरान बड़ी बात यह भी रही कि मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की ओर से की गई कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक भी नहीं लगी। बाद में जरूर टीम आरोपी को लेकर हिंडौली थाने पहुंची। जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी करने का बाद टीम आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो गई है। मामले में हिंडौली पुलिस उपाधीक्षक धनश्याम मीणा का कहना है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम की काईवाई की उन्हें जानकारी नहीं थी। बाद में सामने आया कि बोरदा फजलपुरा निवासी बनवारीलाल को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपी की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी

हिंडौली पुलिस ने बताया कि युवक पर आरोप है कि उसने यूट्यूब चैनल ‘अरे छोड़ो यार’ पर एक वीडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में चर्चा की थी। इस दौरान उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की योजना का भी उल्लेख किया था। बस यहीं से वह मुंबई पुलिस की नजरों में आ गया। सलमान खान धमकी केस की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित है। अब मुंबई पुलिस बनवारी लाल की कुंडली खंगाल रही है।

लॉरेंस गैंग का सामने आया यह राजस्थान कनेक्शन

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि गुर्जर ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उसने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य मेरे साथ हैं और मैं सलमान खान को मारने जा रहा हूं…क्योंकि उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने राजस्थान में एक राजमार्ग पर वीडियो बनाया था, और बाद में उसे अपने चैनल पर अपलोड कर दिया.

अब बनवारीलाल से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम जांच के लिए राजस्थान भेजी गई और उसने आरोपी को पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी गुर्जर का कोई पिछला आपराधिक इतिहास तो नहीं है. उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है.

मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को मोटरसाइकिल से आए 2 व्यक्तियों ने गोलियां चलायी थीं. घटना के बाद पता चला कि यह दोनों शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के थे. पुलिस ने बताया था कि बिश्नोई और उसके चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर पर फायरिंग को लेकर प्लानिंग की थी.इस गोलीबारी को लेकर मुंबई पुलिस ने कथित निशानेबाजों (शूटर) विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. बता दें कि अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनमें से एक अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हवालात में कथित रूप से फांसी लगा ली थी.

Back to top button