Close
बिजनेसभारत

SBI में निकली नौकरी, 31 मार्च तक आवेदन का मौका

नई दिल्ली – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मुख्य सूचना अधिकारी, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (ई-चैनल), उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (कोर बैंकिंग) कुल मिलाकर चार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers या https://www.sbi.co.in/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया चार मार्च से शुरू हो चुकी है जो 31 मार्च 2022 तक चलेगी।

आयु –
अलग-2 पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा अलग रखी गई है। मुख्य सूचना अधिकारी और मुख्य प्रद्योगिकी अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 55 वर्ष होनी चाहिए। उप मुख्य प्रोद्योगिकी अधिकारी और उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (कोर बैंकिंग) के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। एमबीए की डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन शुल्क –
आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपए देने होंगे। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई –
– आवेदन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
– होम पेज पर जाकर Current Vacancy पर क्लिक करें। .अब ‘RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON contractual – – BASIS’के लिंक पर जाएं। .मांगी गई डिटेल भरें।
– रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
– आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Back to top button