Close
ट्रेंडिंगभारत

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान

गुजरात – गुजरात में दूसरे और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला. पीएम को निशान पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर पैदल जाते हुए देखा गया. दूसरी तरफ भीड़ की तरफ से मोदी-मोदी के नारे लगाकर ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे. उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया और लाइन में लगकर वोट डाला.

इसके बाद पीएम मोदी अपने भाई सोमाभाई मोदी के घर पहुंचे. सोमाभाई मोदी का घर जहां पर पोलिंग बूथ है, वहां से केवल 200 मीटर की दूरी पर है. आज काफी लंबे अर्से बाद पीएम अपने बड़े भाई से मिल रहे हैं. पीएम मोदी के जीवन के बारे में उनकी गतिविधियों के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी फैमिली हमेशा से मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रही है.

पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली की जनता उम्मीद और उत्साह के साथ लोकतंत्र का पर्व मना रही है. मैं देश की जनता को लोकतंत्र का पर्व मनाने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है.”

पीएम मोदी का परिवार का हर सदस्य लगभग लाइम लाइट से दूर किसी आम आदमी की तरह ही जिंदगी बिता रहा है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े और छोटे भाई शामिल हैं. पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई गुजरात में बुजुर्गों की देखभाल के लिए संस्था चलाते हैं. दरअसल, सोमाभाई के बारे में कई लोगों को 2015 में जानकारी लगी थी कि वो पीएम मोदी के भाई हैं. 2015 में एक एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमाभाई पहुंचे थे. उस कार्यक्रम में उनके नाम के आगे लिखा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई”.

Back to top button