Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Pathaan Review: शाहरुख खान ने जीता फैंस का दिल,फैंस बोले पैसा वसूल

मुंबई – अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जिस तरह से लोग थिएटर पहुंचे, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. फैन्स के बीच जश्न का माहौल है, क्योंकि किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख इस बार फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आए. ट्विटर पर #PathaanReview टॉप ट्रेंड कर रहा है. किंग खान के फैन्स का कहना है कि अपनी एक्टिंग से सबने मौसम सही में बिगाड़ दिया है. इस बार दीवाली ‘पठान’ जनवरी में ही ले आया.

फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है. इसकी कहानी कोई बहुत अलग या नहीं है किसी भी आम स्पाई फिल्म की तरह इसमें भी एक एजेंट पठान है. जिसको देश की सुरक्षा से जुड़ा एक खास मिशन सौंपा जाता है. अब पठान को मिशन सौंपा गया है तो जाहिर वो इसे पूरा भी कर ही लेगा. लेकिन कहानी इस बारे में नहीं है कि वो इसे पूरा कर पाता है या नहीं, कहानी आपको ये बताती है कि वो कैसे इसे पूरा करता है.इसे पूरा करने के लिए पठान को कई बार अपनी जान दांव पर लगानी पड़ती है, दुश्मनों की धुआंदार पिटाई करनी पड़ती है… और भी बहुत कुछ. फिल्म में दीपिका पादुकोण इस मिशन को पूरा करने में शाहरुख की मदद करते हैं और उनके सामने खड़े हैं जॉन अब्राहम.

Back to top button