x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

पोको X6, पोको X6 प्रो भारत में लॉन्च -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिग्गज टेक कंपनी पोको ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Poco X6 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Poco X6 और Poco X6 Pro को लॉन्च किया है। अगर आप इस सिरीज के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज रात 8 बजे से आप प्री बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

पोको X6 सीरीज : प्राइस और अवेलेबलिटी

पोको X6 सीरीज की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए है जो 28,999 रुपए तक जाती है। आपको 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ चार वैरिएंट मिलते हैं। इनकी प्री-बुक शुरू कर दी गई है।दोनों डिवाइस की पहली सेल 16 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बायर्स को ICIC बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं।पोको X6 में दो कलर- स्नोस्टॉर्म व्हाइट और मिरर ब्लैक ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, पोको X6 प्रो के तीन कलर- रेसिंग ग्रे, स्पेक्टर ब्लैक और पोको यलो ऑप्शन हैं।

Poco X6

POCO X6 स्मार्टफोन में एक 6.67 इंच 1.5K 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज दिया जाएगा। अगर पावर बैकअप की बात करें, तो फोन में एक 5100 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W फास्ट चार्जर के साथ आएगी।

Poco X6 Pro

Poco X6 Pro स्मार्टफोन एक 6.67 इंच ओएलईडी डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में MediaTek Dimensity 8300 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 5500 mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज दिया जाएगा।

Poco X6 Series की कीमत

पोको X6 के 8GB + 256GB की कीमत 18,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।वहीं इसके 12GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।Poco X6 प्रो के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 26,999 तय की गई है।इस डिवाइस को आप 3 कलर ऑप्शन- पोको येलो, रेसिंग ग्रे और स्पेक्टर ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस की सेल 16 जनवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी। इसके अलावा कस्टमर्स ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं।

Back to top button