Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बिन बुलाए शाहरुख खान की पार्टी में पहुंचे कपिल शर्मा

मुंबई – कपिल शर्मा का स्टैंड-अप स्पेशल शो ‘आई एम नॉट डन येट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। शो का टीजर आने के बाद से ही इसकी काफी चर्चा थी। प्रमोशन के दौरान कपिल ने बताया था कि इसमें वह अपने टीवी शो से कुछ अलग करना चाहते थे। जहां उन्हें जोक्स सुनाने के लिए ज्यादा छूट मिली। इस स्टैंड-अप शो में कपिल ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से साझा किए। ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने बताया जब वह देर रात 3 बजे शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे तब उनके घर कोई पार्टी चल रही थी और शाहरुख ने उन्हें बुलाया भी नहीं था।

जैसे-जैसे वह ज्यादा मशहूर होते चले गए उन्हें अपने पावर को लेकर गलत विचार भी आने लगे। उन्होंने याद किया कि वह अपनी कजिन के साथ कार में जा रहे थे और वह शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी। कपिल उस वक्त नशे की हालत में थे और कजिन की बात मान ली। उन्होंने कहा, ‘हम वहां गए, वहां पार्टी चल रही थी। दरवाजे खुले थे और मैंने अपनी पॉपुलैरिटी का गलत इस्तेमाल करने का फैसला लिया। मैंने अपने ड्राइवर से कहा, कार को अंदर ले जाओ। सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा चेहरा देखा और मुझे अंदर जाने दिया। उन्होंने सोचा कि मुझे बुलाया गया होगा।‘

Back to top button