Close
खेल

IPL 24 : आशुतोष शर्मा जिसने मैदान पर मचा रहे तबाही

नई दिल्ली – आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लगभग पंजाब किंग्स को मैच जिता ही दिया था. मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रनों से हराया. यह मैच भले ही मुंबई ने जीता हो, लेकिन फैंस का दिल तो पंजाब के आशुतोष शर्मा ने जीता. आशुतोष ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए मुंबई की सांसें अटका दी थीं.आशुतोष ने 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.86 का रहा. वह नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उतरे थे. आशुतोष आखिरी वक़्त तक पंजाब को जीत दिलाने के लिए लड़ते रहे, लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट गिर गया, जहां से पंजाब की जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी.

वो मिनी सूर्या नहीं है

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आशुतोष की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह मिनी सूर्या नहीं हैं। उन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। सूर्या ने कहा, “वह मिनी सूर्या नहीं है। मुझे लगता है कि उसने अपने स्किल का शानदार प्रदर्शन किया और उस पल में, मुझे लगता है कि अगर आप इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, तो वह अपनी टीम को लगभग मैच जिता देता है। मेरी भी मानसिकता है कि मैं आकर बल्लेबाजी करूं और टीम के लिए गेम चेंजर बनूं। यही उसने आज करने की कोशिश की। मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में बहुत मजा आया।”

आशुतोष की आईपीएल सैलरी केवल 20 लाख रुपये

आशुतोष शर्मा के लिए ये आईपीएल का पहला सीजन है, जब वे नीलामी के लिए आए थे तो उनका बेस प्राइज केवल 20 लाख रुपये ही था। जब उनका नाम पुकारा गया तो केवल पंजाब किंग्स ने ही उन्हें लेने का इच्छा जताई।बाकी किसी भी दूसरी टीम ने उन्हें अपने पाले में करने के लिए इंट्रेस्ट जाहिर नहीं किया। पंजाब ने उन्हें बेस प्राइज में ही लेकर बाजी मार ली। ये बात और है कि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वे अपनी टीम को ज्यादा मैच जिता नहीं पा रहे हैं, लेकिन वे सभी की नजरों में तो आ ही गए हैं।

Back to top button