Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sherni Review : फिल्म देखने से पहले पढ़ ले रिव्यु, जान ले कैसी हैं विद्या बालन की फिल्म शेरनी

मुंबई – विद्या बालन की फिल्म शेरनी आज रिलीज होगी। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आएगी। लेखक-निर्देशक अमित मसुरकर की शेरनी बाघों के शिकार का मुद्दा उठाती है और उस बहाने कुछ अन्य बिंदुओं को भी छूती है। जैसे विकास को जंगल और जमीन के बीच कैसे संतुलित करना। पशुओं को लेकर मनुष्य की संवेदनहीनता। वन विभाग में भ्रष्टाचार। राजनेताओं की नकली नारेबाजियां।

यहां कहानी कुछ साल पहले महाराष्ट्र में एक आदमखोर बाघिन अवनि की एक शिकारी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिए जाने से प्रेरित है। परंतु तथ्यों को कैमरे में कैद करने के अतिरिक्ति मसुरकर ने थोड़ी भी कल्पनाशीलता कहानी रचने में नहीं दिखाई। फिल्म की पटकथा और किरदारों में जोर नहीं है। शेरनी एक भी दृश्य में नहीं दहाड़ती। शुरू से अंत तक म्याऊं-म्याऊं करती है। इलाके में बाघ हैं और कभी-कभी गांवों से जानवरों को उठा ले जाते हैं या हमला करके ग्रामीणों को मार देते हैं। विद्या को लगता है कि विभाग को ऐसी योजना बनानी चाहिए, जिससे बाघों और ग्रामीणों के जीवन में तालमेल बैठ सके। वे एक-दूसरे की जीवन-परिधि को पार न करें। परंतु विद्या के अफसर बंसल (बृजेश काला) का कहना है कि हमें सिर्फ टाइगरों पर ध्यान देना चाहिए। गांव और ग्रामीण हमारा मुद्दा नहीं है। उधर, विधायक स्तर के दो स्थानीय नेता हैं, जो ग्रामीणों को बाघों से बचाने का वादा करते हुए चुनाव लड़ते रहते हैं। तीसरा प्रमुख किरदार अंग्रेजों के जमाने से बाघों का शिकार कर रहे खानदान के रंजन राजहंस उर्फ पिंटू भैया (शरत सक्सेना) हैं, जिनकी सेटिंग ऊपर तक है और वह छह राज्यों में सात बाघों तथा 32 तेंदुओं को अपनी बंदूक का निशाना बना चुके हैं। अब उनकी नजर दो शावकों को ताजा-ताजा जन्म देने वाली बाघिन टी-12 पर है। क्या विद्या टी-12 को पिंटू भैया का शिकार बनने से रोकने में सफल होगी?

शेरनी धीमी रफ्तार वाली, अक्सर उदास और ठहरे हुए पानी जैसी ठंडी फिल्म है। शेरनी मनोरंजन के लिए नहीं है। न इसमें कोई अनूठा ज्ञान मिलता है। विद्या बालन निराश करती हैं। फॉरेस्ट ऑफिसर के वस्त्रों में वह नहीं जमतीं। उनके गंभीर चेहरे पर हर समय निराशा और चिंता के बादल घिरे रहते हैं। फिल्म का बड़ा हिस्सा जंगल में है मगर आकर्षित नहीं करता। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई यह फिल्म लोगों को निराश करेगी।

 

Back to top button