Close
विश्व

दक्षिण चीन सागर में अज्ञात ‘चीज’ से टकराया अमेरिका की परमाणु पनडुब्बी

नई दिल्ली – दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ टकराव के बीच एक बड़ी खबर आई है. अमेरिका की परमाणु पनडुब्बी बीते शनिवार सुबह किसी अनजान चीज से टकरा गई है. अब तक 15 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा उस समय हुआ, जब पनडुब्बी पानी के भीतर थी. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक USS Connecticut किस चीज से टकराया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

इस घटना ने एक बार फिर से इस क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है क्योंकि चीन लगातार ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसपैठ कर रहा है. अमेरिका ने ताइवान का साथ देने का भरोसा जताया है. अमेरिकी नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह पनडुब्बी अब गुआम में अमेरिकी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है.

अमेरिका के लिए राहत की बात यह है कि उसके न्यूक्लियर प्लांट (Nuclear Propulsion Plant) को नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी नौसेना के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘USS Connecticut के Nuclear Propulsion Plant को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह से काम कर रहा है. इस घटना से पनडुब्बी को कितना नुकसान हुआ है, इसकी समीक्षा की जा रही है.’

Back to top button