x
लाइफस्टाइलविश्व

इस चूहे के मौत की दुनियाभर में हो रही है चर्चा- जाने क्यों ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक अफ्रीकी चूहा (African Rat) लैंडमाइन्स पहचान करने के खास हुनर की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहा था. लैंडमाइन (Landmines) दुनिया में एक बड़ी समस्या बन जाती हैं जो आमतौर पर लगती नहीं हैं. दुनिया कई इलाकों में सैन्य संघर्ष के दौरान लैंड माइन बिछाई गई, लेकिन एक बार बिछने के बाद उन्हें हटाया नहीं जाता क्योंकि यह बहुत ही मुश्किल काम होता है. लेकिन कंबोडिया में इन्हें हटाने के लिए एक अफ्रीकी चूहे (African Rat) का इस्तेमाल किया गया था. मगावा (Magawa) नाम के इस चूहे ने लैंडमाइन हटाने में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. रिटायर हो चुके 8 साल के इस चूहे का हाल ही में मौत हो गई जिसकी वजह से एक बार फिर इसका जिक्र हो रहा है.

दक्षिणपूर्वी एशिया में स्थित कंबोडिया दुनिया के सबसे खतरनाक लैंडमाइन इलाकों के लिए जाना जाता है. यह विस्फोटक वियतनाम युद्ध और बीसवीं सदी के खूनी गृह युद्ध के दौरान बिछाई गई थीं. लेकिन तबसे इन्हें हटाया नहीं जा सका था और युद्ध खत्म होने के बाद भी कई लोगों की जाने जाती रहती थीं. तंजानिया में पैदा हुए मगावा को अपने ही देश में विस्फोटकों की पहचान करने की खास ट्रेनिंग दी गई थी. तीन साल की उम्र में उसे कंबोडिया के उत्तर पश्चिम में सिएम रीप ले जाया गया था जहां उसने 24 लाख वर्ग फुट के इलाके में 5 साल तक लैंडमाइन की पहाचन करने का काम किया.

मगावा को प्रशिक्षित करने वाले संगठन एपोपो का कहना है कि उसने कुल 71 लैंडमाइन और 38 विस्फोटक सामग्री का पता लगाया था जब वह रिटायर हुआ था. इसके बाद सितंबर 2020 में उसे एक ब्रिटिश चैरिटी ने बहादुरी के लिए गोल्ड मेडल भी दिया था. इस तरह का सम्मान इससे पहले केवल कुत्तों को दिया जाता रहा है.

कंबोडिया में पिछले काफी समय से सैन्य संघर्ष नहीं देखा है, लेकिन इसके बाद भी लैंडमाइन दशकों बाद भी लोगों की जान ले रही है. लैंडमाइन एंड क्लास्टर म्यूनिशन मॉनिटर के अनुसार केवल साल 2020 में ही इस देश में 65 लोगों की विस्फोटकों से जान चली गई थी जिसमें 30 प्रतिशत बच्चे शामिल थे.

अपोपो ने अपने बयान में कहा कि पिछले साल नवबर में ही मगावा ने अपना 8वां जन्मदिन मनाया था और वह अपने जीवन का अंतिम सप्ताह सामान्य रूप से गुजार रहा था, लेकिन वहशांतिपूर्ण रूप से मरने से पहले वह थोड़ा धीमा हो गया था, सोने ज्यादा लगा था और खाने में उसकी दिलचस्पी कम होने लगी थी.

Back to top button