Close
मनोरंजन

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को अपने नाम किया डीनो जेम्स ने,मिली इतनी रकम

मुंबई – रैपर डिनो जेम्स ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 13 जीत चुके हैं. शुरुआती दिनों से इस शो में डिनो ने सभी खतरों का बहादुरी से सामना किया था. बातचीत में डिनो जेम्स ने उनके शानदार सफर के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की. इस दौरान डिनो ने ये भी कहा कि किस तरह से उनकी एक आदत की वजह से लोग उन्हें एरोगेंट समझते हैं और वो खुश है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ की वजह से उनकी ये छवि बदल रही है.

खतरों के खिलाड़ी 13 को मिला अपना विनर

बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेजी शाह और शीजान खान के साथ शुरू हुआ था. इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में काफी खतरनाक और नए स्टंट देखने को मिले. वहीं कई कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी की डांट भी खाने को मिली.

फिनाले का स्टंट

रश्मीत कौर और शिव ठाकरे के बाहर होने के बाद टॉप 3 में ऐश्वर्या, अर्जित और डीनो बचे थे। तीनों को रोहित शेट्टी ने सबसे खतरनाक स्टंट दिया था.फाइनलिस्ट को अलग-अलग जगह से मुश्किल रास्तों से गुजरकर तीन डायनामाइट के हिस्से को इकट्ठा करना था और एक कंटेनर के अंदर जाकर उसे लगाकर एक बजर दबाना था, जिसके बाद कंटेनर में ब्लास्ट होना था.

हाथ लगी इतनी प्राइज मनी

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में कई कंटेस्टेंट अपनी हरकतों की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाए रहे. इसके अलावा जैसा कि फैंस हर एक सीजन में रोहित शेट्टी का कंटेस्टेंट के साथ प्रैंक देखते आए वैसे ही इस सीजन में भी उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ खतरनाक प्रैंक किया. खतरों के खिलाड़ी 13 में फैंस को इस बार कई चीजें नई भी देखने को मिली जैसे कि शो में पुराने कंटेस्टेंट्स की चैलेंजर्स के रूप में एंट्री हुई थी. इस सीजन के विनर डीनो जेम्स को 20 से 30 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली. साथ ही ट्रॉफी के साथ-साथ चमचमाती हुई कार भी विनर अपने साथ लेकर गए.

Back to top button