Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पायल रोहतगी ने शेयर की संगीत सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें

मुंबई – पायल ने अपने संगीत समारोह से अपने रोमांटिक परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर की. उनकी संगीत सेरेमनी शुक्रवार रात को हुई थी. पायल लगातार अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. पायल ने शनिवार देर रात अपने होने वाले पति संग्राम के साथ वाली एक वीडियो शेयर की. इसमें दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है.

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने आशीर्वाद लेने के लिए प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. इसकी खूबसूरत तस्वीरें भी पायल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,“हमारे जीवन के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत !! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है.” पायल रोहतगी ने संगीत सेरेमनी (Payal Rohtagi Sangeet Ceremony) के लिए ऑल-व्हाइट आउटफिट लुक को चुना. इसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. वहीं, संग्राम सिंह ने काले रंग के बंदगला कुर्ते और ऑफ व्हाइट पयजामा को को चुना. संग्राम बहुत हैंडसम लग रहे थे. पायल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फायर और कपल डांसिंग वाले इमोजी शामिल किए.

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की शादी बहुत ही निजी तरीके से होगी. इसमें सिर्फ उनके परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल होंगे. शादी के बाद पायल और संग्राम 14 जुलाई को दिल्ली में एक रिसेप्शन देगा. इसके बाद, पायल इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों के लिए मुंबई में दूसरा रिसेप्शन देंगी.

Back to top button