Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी संग शेयर की फोटो देख फेन्स कर रहे अटपटी अटकले

मुंबई – बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्म अपने फेन्स का दिल जीतने के लिए कतार में लग गयी है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसे फैंस की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

फ़िलहाल कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सत्यप्रेम की कथा की एक फोटो शेयर की। तस्वीर में शादी का सीन दिख रहा है, लेकिन कार्तिक, कियारा और वेडिंग का बैकग्राउंड बिल्कुल किसी सेलिब्रिटी वेडिंग की तरह लग रहा है।

जैसे ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये फोटो सामने आई है। एक पल के लिए फैंस कन्फ्यूज हो गए। कुछ लोगों को लगा कि कार्तिक ने शादी कर ली है और फैंस को सीधा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बता रहे है। ऐसे ही कमेंट्स कियारा के अकाउंट पर भी पड़े, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।

फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक ऐसे शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो काफी सीधा-साधा है, और शादी के लिए एक प्यारी सी लड़की के इंतजार में है, तब ही उसकी मुलाकात कियारा आडवाणी से हो जाती है और वह उससे शादी की इच्छा जताता है। हालांकि स्टोरी इतनी सिंपल नहीं लग रही है, कियारा किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने वाली है।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फिल्म इस साल 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी सुपरहिट साबित हो सकती है। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

Back to top button