Close
भारत

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का हुआ निधन

नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार देर रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.उन्हें ऊना जिले में अपने पैतृक स्थान हरोली में दिल का दौरा पड़ा. सिम्मी की हालत बिगड़ने पर उन्हें चंडीगढ़ में पीजीआई ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया.सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के सूचना उप मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखी पोस्ट की जरिए शेयर की, जिसके बाद लोगों में शोक छा गया. शनिवार दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया.

दोपहर दो बजे होगा अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात खुद यह जानकारी साझा की. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा- ‘हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई.’ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री को 12 फरवरी को हरोली में बड़े महामाई के जागरण का भी आयोजन करना था, लेकिन इससे पहले ही सिम्मी अग्निहोत्री दिवंगत हो गईं. प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के अंतिम दर्शन के लिए उनका देह पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी आवास आस्था कुंज में दोपहर एक बजे के बाद रखा जाएगा. अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे के बाद होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डिप्टी सीएम की पत्नी के निधन पर दु:ख प्रकट किया है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताया शोक

मुकेश और डा. सिम्मी की बेटी आस्था अग्निहोत्री विदेश में पढ़ाई कर रही हैं.वह इन दिनों छुट्टी पर घर आई हुईं हैं. इंटरनेट मीडिया में उनके निधन की सूचना के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी है.उधर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को जैसे ही पता चला की हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी डॉ सिमी अग्निहोत्री का अकस्मात निधन हो गया हैं तो उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री के साथ शोक व्यक्त किया.उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार, रविवार और सोमवार को जो अपने क्षेत्र में कार्यक्रम रखे थे, उन सभी को रद कर दिया हैं.

मुकेश अग्निहोत्री और सिमी अग्निहोत्री ने प्रेम विवाह रचाया

मुकेश अग्निहोत्री राजनीति में आने से पहले जब दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार थे, तब सिम्मी अग्निहोत्री ने उनसे 8 अप्रैल 1992 को शादी की थी. मुकेश अग्निहोत्री और सिमी अग्निहोत्री ने प्रेम विवाह रचाया था. सिम्मी अग्निहोत्री मुकेश अग्निहोत्री के संघर्षों में भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही. जब साल 2003 में मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारिता छोड़ चुनाव लड़ने का फैसला लिया, तब भी सिम्मी अग्निहोत्री ने उनका पूरा साथ दिया. मुकेश अग्निहोत्री तब से लेकर अब तक लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. सिम्मी अग्निहोत्री का हर राजनीतिक कार्यक्रम में भी मुकेश अग्निहोत्री को भरपूर साथ मिलता रहा.

Back to top button