x
ट्रेंडिंगभारत

DRDO ने तैयार किए दो स्वदेशी वार्निंग सिस्टम, भारतीय वायुसेना को किया डिलीवर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आत्मनिर्भर भारत अभियान (AtmaNirbhar Bharat) के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डीआरडीओ ने आज गुरुवार को एक ट्वीट में बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने रडार वार्निंग रिसीवर (RWR) और मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम (MAWS) तैयार किया है, जिसे C295 प्रोग्राम के लिए BEL से एयरबस, स्पेन द्वारा खरीदा जाएगा और फिर भारतीय वायुसेना को डिलीवर किया जाएगा. इस शानदार काम के लिए टीम डीएलआरएल के प्रयासों को प्रणाम.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने रक्षा निर्माण के क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. डीआरडीओ ने रडार वार्निंग रिसीवर (RWR) और मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम (MAWS) विकसित किया है जिसे भारतीय वायुसेना को दिया जाएगा.

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 3 नवंबर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और भारतीय वायुसेना ने स्वदेश में विकसित स्मार्ट ‘एंटी-एयरफील्ड’ हथियार के राजस्थान के जैसलमेर में संयुक्त रूप से दो सफल परीक्षण किए.
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की ओर से इस परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उपग्रह नौवहन और ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर’ पर आधारित दो अलग-अलग संस्करणों (हथियार के) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इसमें यह भी उल्लेख किया गया कि देश में इस वर्ग के बम का ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल’ आधारित परीक्षण पहली बार किया गया है.

‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर’ को देश में ही तैयार किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक विमान से 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को राजस्थान के जैसलमेर में चंदन रेंज से इसका प्रक्षेपण किया गया. मंत्रालय के अनुसार, इन दोनों परीक्षणों में उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को निशाना बनाया गया. प्रणाली (हथियार) को अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी के लिए तैयार किया गया है.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से जानकारी दी गई कि अल्ट्रा वायलेट बेस्ड मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम (UVMAWS) एक पैसिव मिसाइल चेतावनी प्रणाली है जिसका काम आने वाले मिसाइल हमलों का पता लगाना है और पायलटों को जवाबी कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी देती है. साथ ही अल्ट्रा वायलेट मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम कम बिजली की खपत और कम वजन के साथ एक छोटे आकार की उच्च प्रदर्शन प्रणाली (High Performance System) है, जो हेलिकाप्टर्स और परिवहन विमानों के लिए उपयुक्त है.

Back to top button