Close
खेलवर्ल्ड कप

AFG vs NZ : टेंशन मत लो भाई… न्यूजीलैंड मैच से पहले अफगानिस्तान के राशिद खान ने अश्विन को कही ये बात

दुबई – 7 नवंबर की शाम टीम इंडिया नहीं खेलेगी. फिर भी पूरा हिंदुस्तान टकटकी लगाए अबू धाबी की ओर देखेगा, जहां अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan vs New Zealand) की टीमें आमने सामने होंगी. भारत के लिहाज से ये महज मुकाबला नहीं बल्कि उसकी तकदीर का फैसला करने वाला मैच होगा. इस मुकाबले में भारत के लिए अफगानिस्तान का जीतना जरूरी है. ऐसे में ये अहम हो जाता है कि वो अपने पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरे. भारत के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान को मुजीब की कमी खली थी, जो कि इंजरी के चलते प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके थे.

अश्विन ने पहले तो अफगानिस्तान को ऑल द बेस्ट कहा. फिर अपने मन की बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगेगा अगर मैं मुजीब के लिए भारतीय फीजियो से कोई सहायता उपलब्ध करा सकूं. हम उम्मीद करते हैं कि वो कीवी टीम के खिलाफ मैच से पहले फिट हों. अश्विन के इस प्रस्ताव का अफगानिस्तान के राशिद खान ने दिलचस्प जवाब दिया. राशिद ने मजाकिया लहजे में लिखा- भाई टेंशन मत लो. हमारी टीम के फीजियो प्रशांत पंचाडा देख रहे हैं.

स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट से बड़ी जीत के बाद भारत का रनरेट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर हो गया है. इस मैच में अगर न्यूजीलैंड जीतता है तो भारत की सारी उम्मीदें वहीं खत्म हो जाएंगी. लेकिन, अगर अफगानिस्तान जीतता है तो भारत के पास मौका रहेगा,

Back to top button