Close
मनोरंजन

सिंकदर फिल्म से सामने आयी Salman Khan की पहली झलक

मुंबई – भाईजान यानी कि सलमान खान इस बार ‘सिकंदर’ बनकर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी जिसकी शूटिंग बीते दिनों शुरु हो चुकी हैं. वहीं इसी बीच अब हाल ही में सलमान खान ने ‘सिकंदर के सेट से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस लुक में सलमान खान काफी यंग और डैशिंग दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगदास

‘सिकंदर’ का निर्देशन साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगदास कर रहे हैं और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू होने की जानकरी फैंस को दी है.सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सिकंदर’ के सेट से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह डायरेक्टर एआर मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सलमान खान काफी हैंडसम लग रहे हैं. वैसे अब तक कंफर्म नही हुआ है कि सलमान खान ‘सिकंदर’ में इसी लुक में नजर आएंगे जैसे वह फोटो में दिख रहे हैं. भाईजान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिकंदर की टीम के साथ ईद 2025 का बेसब्री से इंतजार है.’ यह मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सिकंदर से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक

जब से सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई है, उसके बाद अक्सर इस मूवी से जुड़ा कोई न कोई नया अपडेट सामने आता रहता है. अब खुद सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सिकंदर का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

रश्मिका मंदाना बनेंगी सलमान खान की हीरोइन

सलमान खान की ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी. दोनों सितारों की साथ में यह पहली फिल्म है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये साफ है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ धांसू एक्शन फिल्म होने वाली है.

कब रिलीज होगी सिकंदर ?

बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का डायरेक्शन एआर मुरुगदास कर रहे हैं, जिन्होंने आमिर खान स्टारर गजनी डायरेक्ट की थी. वहीं फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. फिल्म को नाडियावाला ग्रैंडसन हाउस के बैनर तले बनाया जाएगा. इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा बाहुबली स्टार कटप्पा यानी सत्यराज भी नजर आएंगे। ये फिल्म 2024 ईद पर रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Back to top button