x
खेलवर्ल्ड कप 2023

शुभमन गिल के आउट होने पर सारा तेंदुलकर ने दिया ये रिएक्शन ,वीडियो हुआ वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच रिलेशन की चर्चाएं जग जाहिर हैं. लेकिन इस मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल चुकी है, भारत बनाम श्रीलंका के बीच (IND vs SL) मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा जल्दी अपना विकेट दे बैठे, जिसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. शुभमन गिल वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पहला शतक ठोकने के करीब ही थे कि वे एक खराब शॉट का शिकार हो गए. जिसके बाद सारा तेंदुलकर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी ,शतक से चूके

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन अर्धशतक ठोकने के बाद उन्होंने अपना गियर बदल लिया. गिल ने 92 गेंद में 92 रन की ही पारी को अंजाम दिया, इस पारी में 11 चौके और 2 शानदार छक्के भी देखने को मिले. गिल के बल्ले से जैसे-जैसे रन निकलते, वैसे ही स्टेडियम में मौजूद सारा तेंदुलकर ने जमकर तालियां ठोकती दिखाई दे रहीं थीं. लेकिन जैसे ही गिल अपने शतक से महज 8 रन दूर रह गए तो सारा तेंदुलकर निराश नजर आई. इसका अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें वे विकेट के बाद रिएक्ट करती नजर आईं. हालांकि, बाद में सारा ने उनकी इस शानदार पारी के लिए खड़े होकर तालियां भी ठोकी.

गिल के आउट होते ही टूट गया सारा का दिल!

शुभमन गिल के आउट होते ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के रिएक्शन वाला वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया. शुभमन गिल जब श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में 92 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो सारा तेंदुलकर निराश हो गई. सारा तेंदुलकर की निराशा को कैमरे ने कैद कर लिया और पल भर में ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हाल ही में हुई थी मुलाकात

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर हाल ही में साथ में नजर आए थे. मैच से पहले शुभमन और सारा मुंबई में ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के लॉन्च के दौरान एक साथ नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वीडियो में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट से बाहर आते दिख रहे थे लेकिन कैमरामैन को देखते ही दोनों वहीं रुक जाते हैं और अलग-अलग बाहर निकलते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

शुभमन गिल भारतीय पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिलशान मदुशंका की गेंद पर कुशल मेंडिस को कैच थमा बैठे. शुभमन गिल के आउट होने के बाद सारा तेंदुलकर बेहद निराश हो गईं. इसके बाद हालांकि सारा तेंदुलकर ने अपनी सीट से खड़े होकर शुभमन गिल को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर के रिएक्शन वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.15 की औसत से 2113 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक वर्ल्ड कप में खराब फार्म से गुजर रहे थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 92 गेंद में 92 रनों की पारी खेल कर आउट हुए। शुभमन गिल वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से मात्र 8 रन से चूक गए। लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बाद वानखेड़े में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई।वहीं, स्टेडियम में मौजूद उनकी रयूमर गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर भी उनकी पारी की जमकर तारीफ करती दिखीं और खड़े होकर ताली बजाती हुई दिखी। सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल के आउट होने के बाद ताली बजाई लेकिन वह उनके शानदार पारी के लिए खुश थी।

टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी

श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाली। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और 92 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन है।

विराट कोहली भी शतक से चूके

शुभमन गिल इस मुकाबले में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. दूसरी ओर विराट कोहली भी महारिकॉर्ड से चूक गए. कोहली इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार शतक से चूके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट 95 रन पर आउट हुए थे. इस बार कोहली 88 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों की बड़ी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा है. श्रेयस अय्यर ने भी 82 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया।

शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन

शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को सिर्फ 1 जीत की दरकार है. श्रीलंका के खिलाफ आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Back to top button